Vi Recharge Pack: दुबई समेत 81 देशों के यूजर्स को राहत, बिंदास करो अनलिमिटेड कॉलिंग! जानें नये प्लान

 
Vi Recharge Pack: दुबई समेत 81 देशों के यूजर्स को राहत, बिंदास करो अनलिमिटेड कॉलिंग! जानें नये प्लान

Vi Recharge Pack: अगर आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बिंदास बनाइये. वोडाफोन आइडिया ने अपने कस्टमर्स की सुविधा के लिए इंटरनेशनल रोमिंग के अलग-अलग पैक लांच किये हैं. इन पैक्स के अंतर्गत 81 देशों में अनलिमिटेड कालिंग और अनलिमिटेड डेटा रोमिंग नहीं देना होगा.

मतलब कि जो प्लान आपने ले रखा है उसमें अलग से इंटरनेशनल रोमिंग का पैक डालिये फिर जितने दिन का पैक आप लेंगे उतने दिन अनलिमिटेड कालिंग और डेटा बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के दिया जाएगा. वोडाफोन आइडिया की तरफ से नए साल पर अपने कस्टमर्स को विशेष तोहफा के रूप में दिया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

Vi Recharge Pack क्या सभी यूजर्स के लिए हैं?

फिलहाल कंपनी ने दावा किया है कि उसके इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक में किसी तरह की छिपी हुई शर्त नहीं है, जिससे यूजर्स को रोमिंग के दौरान डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम करना आदि शामिल है. वोडाफोन के IR पैक में यूजर्स को इंटरनेशनल ट्रैवलिंग के दौरान अनलिमिटेड वॉइस और डेटा का बेनिफिट मिलेगा.

Vi Recharge Pack: दुबई समेत 81 देशों के यूजर्स को राहत, बिंदास करो अनलिमिटेड कॉलिंग! जानें नये प्लान
Vodafone Idea

अब यूजर्स को इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान बिना किसी लिमिट के डेटा एक्सेस मिलेगा. एक ख़ास बात ये है कि वोडाफोन-आइडिया का यह इंटरनेशनल रोमिंग पैक पोस्टपेड यूजर्स के लिए निकाला है, जिसमें यूजर्स को 24 घंटे से लेकर 28 दिनों तक की अलग-अलग पैक के हिसाब से वैलिडिटी मिलती है. अब आप अपना हॉलिडे एन्जॉय बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं.

कितने देशों में है फ्री रोमिंग की सुविधा

वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को एक IR पैक का सब्सक्रिप्शन लेने पर 81 देशों में फ्री रोमिंग की सुविधा मिलेगी. भारतीय यूजर्स ज्यादातर अमेरिका, यूरोपीय देश जैसे कि UK, फ्रांस, इटली, जर्मनी, ग्रीस आदि जाते हैं. इसके अलावा भारतीय टर्की, दुबई, सिंगापुर, थाइलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड जैसे देशों की भी यात्रा करते हैं.

Vi ने इन देशों के नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ पार्टनरशिप की है, ताकि भारतीय यूजर्स को विदेशों में भी बेहतर कनेक्टिविटी मिलती रहे. इसके अलावा Vi पोस्टपेड रोमिंग पैक्स के साथ ऑल्वेज ऑन फीचर भी जोड़ा है, जिसकी वजह से पैक खत्म होने के बाद भी यूजर्स को इंटरनेशनल रोमिंग के दौरान एक्सट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा. अब बिंदास विदेश जाकर भी अनलिमिटेड बातें करें.

इसे भी पढ़ें: Tecno Phantom X2: सबकी छुट्टी करने आ रहा है फैंटम एक्स2 5G स्मार्टफोन, जानें कमाल के फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story