Vi Recharge Plan: वोडफोन आइडिया कस्टमर्स के लिए एक बेहतरीन पोस्टपेड प्लान लेकर आया है. इसमें आपको फ्री OTT ऐप मिलेंगे. होली के मौके पर कंपनी ने ये प्लान निकाले हैं. Vi ने अपने ग्राहकों के लिए 401 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है और कंपनी ने इसे Vi Max401 South नाम से इसे पेश किया है. अगर आप एक ऐसा रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं जो सस्ता हो और साथ ही आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिले तो यह नया प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा. इसके यूजर्स रात 12 से सुबह 6 बजे तक मुफ्त में NXT प्रीमियम की एक साल तक के लिए मेंबरशिप भी फ्री में मिलती है.
इस प्लान में यूजर्स को हर महीने 50 जीबी डाटा मिलता है. वहीं प्लान में नाइट डाटा की सुविधा भी मिलती है. यानी वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को रात 12 से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा. वहीं प्लान में प्रतिदिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी.

Vi Recharge Plan की क्या है खूबी
यह प्लान साउथ इंडिया के लिए है इसलिए इसमें तमिल, मलयालम, कन्नड़ समेत लोकल फिल्में का ऑफर भी मिलता है. इसमें Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके साथ ही इसमें हंगामा म्यूजिक, Vi मूवीज और गेम्स का कॉम्प्लिमेंट्री ऑफर दिया जाता है. 401 रुपये की कीमत वाले इस रिचार्ज प्लान का नाम ‘वीआई मैक्स 401 साउथ’ है और यह अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ आता है.
प्लान में सन एनएक्सटी (Sun NXT) प्रीमियम एचडी का ओटीटी सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इस प्लान के साथ पूरे साल के लिए यह सब्सक्रिप्शन मिलेगा. साथ ही यूजर्स को डुअल स्क्रीन एक्सेस मिलेगा. वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को रात 12 से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डाटा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: Thomson Cooler: अब गर्मियों में मिलेगी सर्द रातें! आ गया थॉमसन का जबरदस्त एयर कूलर, जानें कीमत