WhatsApp View-Once Feature: जासूसी करने वालों के हाथ ना आएगा कुछ! व्हाट्सऐप का नया फीचर ऐसे रखेगा प्राइवेसी
View-Once New Feature: अक्सर लोगों के बीच व्हाट्सऐप मैसेज को लेकर लड़ाई हो जाती है. हर किसी की ज़िन्दगी के प्राइवेट मैसेज होते हैं जिसे वो हर किसी से शेयर नहीं कर सकता है. व्हाट्सऐप ने लोगों की डिमांड पर ये खास फीचर निकाला है.
व्हाट्सऐप पर ऐसा फीचर आ रहा है, जिससे कोई आपकी जासूसी नहीं कर पाएगा. सामने वाला मैसेज पढ़ते ही मैसेज गायब हो जाएगा. इस फीचर के आते ही यूजर व्यू वन्स मैसेज भेज सकेंगे. यानी मैसेज पढ़ने के बाद मैजेस ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएगा. आइये जानते हैं इस नए फीचर को कैसे इस्तेमाल किया जाता है.
View-Once New Feature से क्या यूजर्स खुश हैं?
इस फीचर के माध्यम से आप जिसे मैसेज भेज रहे हैं उसे व्यू वंस का अवसर देंगे. एक बार मैसेज देखने के बाद दोबारा आप नहीं देख पाएंगे. वो अपने आप गायब हो जाएगा. इस जबरदस्त फीचर ने यूजर्स का दिल जीत लिया है. इस फीचर को व्यू वन्स ऑप्शन कहा जाएगा. फिलहाल इसकी टेस्टिंग बीटा वर्जन पर चल रही है.
अभी तक पति-पत्नी और वो के चक्कर में तमाम लड़ाइयां होती थी. जिसमें मैसेज का मतलब पॉजिटिव होता था लेकिन थर्ड पर्सन अगर उसे पढ़ ले तो निगेटिव मतलब हो जाता था. अब इस नए फीचर से लोगों को काफी राहत मिलेगी. व्हाट्सऐप समय-समय पर नए फीचर्स को लेकर यूजर्स एक्सपीरियंस को बढ़ाता है. वॉट्सएप अब नए फीचर पर काम कर रहा है.
ये फीचर प्राइवेसी के लिए लाया जाएगा
वॉट्सएप व्यू वन्स फीचर टेस्क्ट की प्राइवेसी के लिए लाया जाएगा. यह फीचर मैसेज को कॉपी करने से रोकेगा. व्यू वन्स मैसेज का यूजर स्क्रीन शॉट भी नहीं ले सकेगा. इस नए फीचर को वॉट्सएप बीटा 2.22.25.20 पर स्पॉट किया गया है.
इसे भी पढ़ें: 5G Activate on iPhone: उठाइये आईफोन और एक्टिवेट करिये अपना 5जी नेटवर्क, बस फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट