Vivo Smartphone: 12GB रैम के साथ वीवो का X Fold 2 और Flip फोन लॉन्च, जानें कीमत

 
Vivo Smartphone: 12GB रैम के साथ वीवो का X Fold 2 और Flip फोन लॉन्च, जानें कीमत

Vivo Smartphone: अगर आप एक बेहतरीन फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप वीवो का फ्लिप फोन ले सकते हैं. कंपनी ने वीवो X Fold 2 और X Flip फोन लांच किया है. वीवो ने अपने दो दमदार स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया है. चीन में इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री जल्द शुरू होने वाली है. वीवो एक्स फ्लिप के दो वेरिएंट-12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज है. वहीँ वीवो एक्स फोल्ड 2 के दो वेरिएंट-12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज है. दोनों फोन 28 अप्रैल से चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.

Vivo Smartphone के दोनों फोल्डेबल फोन की क्या है कीमत

वीवो एक्स फोल्ड 2 के तीन कलर ऑप्शन्स शैडो ब्लैक, चाइना रेड और एज़्योर ब्लू हैं. इसके 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 8,999 (लगभग 1,07,500 रुपये) और 512GB की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,19,400 रुपये) है. वीवो एक्स फ्लिप के 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) और 512GB की कीमत CNY 6,699 (लगभग 80,000 रुपये) है. इसके तीन कलर ऑप्शन्स- डायमंड ब्लैक, लिंग पर्पल और सिल्क गोल्ड है. दोनों फोन 28 अप्रैल से चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे.

WhatsApp Group Join Now

दोनों स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स

वीवो एक्स फोल्ड 2 के इनर डिस्प्ले में 8.03-इंच E6 AMOLED LTPO HDR10+ पैनल दी गई है. इसका रिज़ॉल्यूशन- 2,160 x 1,916 पिक्सल है. फोन में ओरिजिन ओएस 3 समेत एंड्रॉइड 13 आउट दिया है. साथ ही स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर दिया है.

वीवो एक्स फ्लिप स्पोर्ट्स के इनर डिस्प्ले में 6.74-इंच का फुल एचडी + (2,520 × 1,080) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक की रिफ्रेश रेट है. फोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है, जो 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. ये फोन Android 13-आधारित OriginOS 3 पर चलाता है.

कैसे हैं कैमरा फीचर

वीवो एक्स फोल्ड 2 में ट्रिपल रियर कैमरा है. फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का Sony IMCX866 प्राइमरी और Zeiss T* लेंस कोटिंग, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है. इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा बाहरी डिस्प्ले पैनल के टॉप पर है. वीवो एक्स फ्लिप में डुअल रियर कैमर सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है. इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा है.

बैटरी बैकअप कितना मिलेगा?

वीवो एक्स फोल्ड 2 फोन में 120W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी है. वीवो एक्स फ्लिप में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,400mAh की बैटरी के साथ आता है.

इसे भी पढ़ें: Blue Tick: आज से हटाए गए बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़ के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक, सीएम योगी से गौतम अडाणी तक शामिल

Tags

Share this story