Vivo T2 5G: लॉन्च से पहले लीक हो गई वीवो के इस फोन की डिटेल्स, जानें फीचर्स

Vivo T2 5G: बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं. बेहतरीन फीचर्स वाले फोन अगर बजट रेंज में मिल जाएं तो सबसे अच्छा होता है. वीवो भी इसी श्रेणी में एक बेहतरीन स्मार्टफोन वीवो T2 5G लॉन्च करने वाला है. जानकारी के अनुसार ये फोन 11 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इस फोन के लांच की पुष्टि पहले ही कर दी थी. वीवो अपने टी सीरीज के फोन का विस्तार कर रहा है. ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसे टीज किया जा रहा है. इसमें 64-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट और 1300 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है.
ये फोन 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा के साथ हो सकता है. वीवो टी2 5जी के एंड्रॉइड 13 पर चलने की उम्मीद है. लिस्ट के मुताबिक फोन में 5.33GB रैम का सुझाव दिया गया है, जो 6GB तक ट्रांसलेट हो सकता है.
Vivo T2 5G के क्या हैं फीचर्स
गीकबेंच बेंचमार्किंग साइट पर 6 अप्रैल को लिस्टिंग हुई थी, जिसमें वीवो टी2 5जी स्मार्टफोन को मॉडल नंबर V2240 के साथ दिखा गया. ये CPU स्पीड वीवो T2 5G पर स्नैपड्रैगन 695 SoC की उपस्थिति का सुझाव देते हैं. फोन में ओक्टा-कोर चिपसेट कोडनेम “होली” होगा. ये 2.21GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड के साथ दो CPU कोर और 1.80 GHz पर कैप्ड छह कोर दिखाता है.
वीवो स्मार्टफोन की क्या होगी कीमत
इसका लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. भारत में 11 अप्रैल को वीवो टी2 5जी लॉन्च होने वाला है. Vivo T2x 5G भी साथ में डेब्यू करेगा. ये फ्लिपकार्ट, आधिकारिक वीवो वेबसाइट और देश भर के चुनिंदा खुदरा स्टोरों के माध्यम से बिक्री पर जाएगा. उम्मीद है कि फोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: Asus ROG Phone 7: 16GB RAM के साथ तहलका मचाएगा ये दमदार फोन, जानें लॉन्च डेट