Vivo T2 Pro 5G: 8GB रैम और 64 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ कई खूबियों से है लैस, जानें कीमत
Vivo T2 Pro 5G: विवो इंडिया (Vivo India) ने हालही में अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Vivo T2 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन में आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं इसमें कंपनी ने 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी प्रदान कराया है. इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने 8जीबी रैम भी प्रदान कराया है. इसके अलावा इस फोन में कंपनी ने 6.78 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले उपलब्ध कराया है.
Vivo T2 Pro 5G
आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर पर कम करने में सक्षम है. इसके साथ ही इसमें कंपनी ने 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज भी प्रदान कराई है. विवो ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट देता है.
Vivo T2 Pro 5G Camera
अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस कैमरा भी मौजूद है. इसके अलावा इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया गया है. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4600mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 66W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, वाईफाई 6 जैसी सुविधाएं भी प्रदान कराई है.
Vivo T2 Pro 5G Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विवो ने अपने इस फोन को दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में मार्केट में उतारा है. कंपनी ने इसके 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपए रखी है. वहीं इसके 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए तय की गई है. वहीं इस स्मार्टफोन की बिक्री 29 सितंबर 2023 से शुरू होने वाली है. आप इस फोन को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीद सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Smartphone Display आपके स्मार्टफोन में कौन सा डिस्प्ले रहता है बेस्ट, जानें क्या होता है LCD, OLED और AMOLED में फर्क