Vivo X90: स्लिम बॉडी और लाइट वेट में लांच होगा ये बेहतरीन 5G फोन, जानें डिटेल्स
Vivo X90 आने वाली 22 नवंबर को लॉन्च होना है. अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको दो अलग-अलग डिस्प्ले के साथ आएगा. ग्लोबल ब्रांड वीवो को लॉन्च करने की पूरी तैयारी हो चुकी है. इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे लगे होंगे और एक सेल्फी कैमरा होगा.
इस मोबाइल में 9200 S0C की डाइमेंसी चिपसेट भी लगाया गया है. वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन में डुअल सेल बैटरी भी लगी है जो 120W की है और ये फास्ट चार्जिंग करता है. Vivo X90 स्मार्टफोन से जुड़ी और बातें आपको बताते हैं.
कैसा है Vivo X90 स्मार्टफोन?
लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की सबसे अच्छी क्वालिटी ये है कि इसे आप 10 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं. 22 नवंबर को ये मोबाइल चीन में लॉन्च किया जाएगा, भारत में ये कब लॉन्च होगा इसकी फिलहाल घोषणा नहीं है. मगर खबर है कि ये स्मार्टफोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है.
इस मोबाइल में आपको 4800 mAh की बैटरी मिलेगी जो 120W के साथ फास्ट चार्जिंग करता है. इस मोबाइल में आपको डुअल सिम लगाना होगा. 6.78 इंच के इस स्मार्टफोन में 1260X2800 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है. अपकमिंग स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के तौर पर फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ होगा.
स्लिम बॉडी बनाती है इसे काफी आकर्षित
मोबाइल दो वेरिएंट में लॉन्च होंगे जिसमें से 8GB रैम और 128 GB स्टोरेज होगी, वहीं दूसरा वेरिएंट 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज होगा. अगर आपको स्टोरेज बढ़ानी है तो SD कार्ड लगा सकते हैं. वीवो का ये मोबाइल बिल्कुल स्लिम और वजन में 196 ग्राम का होगा. लुक में इस मोबाइल का मुकाबला शायद ही किसी दूसरे से हो.
इसे भी पढ़ें: Xiaomi Foldable Smartphone: शाओमी लाने वाला है फोल्डेबल फोन, जानें कौन सी जानकारी हुई लीक
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट