Vivo Y200 5G: AMOLED डिस्प्ले और 8GB रैम के साथ धूम मचाने आ रहा विवो का नया 5जी स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास
Vivo Y200 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo Y200 5G मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेगा. वहीं इसमें कंपनी अमोलेड डिस्प्ले भी प्रदान कराएगी. वहीं ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाला है जिसमें आपको 8जीबी रैम भी प्रदान कराई जाएगी. जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को कंपनी इसी महीने के अंत तक मार्केट में लॉन्च कर सकती है. वहीं इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी प्रदान कराया जाएगा.
Vivo Y200 5G Specifications
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक इस नए स्मार्टफोन को कंपनी डेजर्ट गोल्ड और जंगल ग्रीन जैसे रंगों में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इसमें आपको 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट प्रदान कराया जाएगा. इसके साथ ही इस फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा.
ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम होगा. साथ ही ये फोन स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 SoC चिप प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. वहीं इस फोन को 13-आधारित फ़नटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.
Vivo Y200 5G Camera
अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी इसमें 64-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 2-मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर भी प्रदान कराएगी. इसके साथ ही इसमें सेल्फी के लिए एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान कराया जाएगा. बैटरी की बात करें तो कंपनी इसमें 4,800mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराएगी जो 44 वॉट के वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
Vivo Y200 5G Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे करीब 22 से 24 हजार रुपए तक कि कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इसमें फिंगरप्रिंट सेसंर भी दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Honor Magic Vs 2 50MP के कैमरा के साथ बेहद जबरदस्त है ये नया स्मार्टफोन, जानें किन खूबियों से है लैस