48MP कैमरा और 8 जीबी रैम के साथ Vivo Y72 हुआ लॉन्च, मिलेगा स्टाइलिश लुक

 
48MP कैमरा और 8 जीबी रैम के साथ Vivo Y72 हुआ लॉन्च, मिलेगा स्टाइलिश लुक

Vivo Y72 5G स्मार्टफोन को कल यानी 15 जुलाई को आखिरकार भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. गौरतलब है यह वीवो का Y सीरीज़ के तहत भारत में पेश होने वाला पहला 5जी इनेबल स्मार्टफोन है. 20,990 रुपये की कीमत में, वाई 72 अपनी श्रेणी के अन्य मोबाइलों के मुकाबले अपनी बेजोड़ डिज़ाइन और विशेषतम फीचर के माध्यम से यक़ीनन ही बेहतर स्मार्टफोन अनुभव प्रदान करता है.

वीवो वाई 72 को वीवो इंडिया ई-स्टोर, अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटाक्लिक, बजाज ईएमआई स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर पर दो आकर्षक रंग विकल्पों-प्रिज्म मैजिक और स्लेट ग्रे में उपलब्ध कराया गया है.

https://twitter.com/Vivo_India/status/1415542277816999944?s=20

Vivo Y72 5G specifications

डुअल-सिम वीवो वाई72 5जी फोन एंड्रॉयड 11 आधारित FunTouch OS 11 पर काम करता है. इस फोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ (1,080x2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8 जीबी रैम मौजूद और 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है. फोन में 4 जीबी वर्चुअल रैम भी दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके अलावा, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा.

ये भी पढ़ें: Nokia ने पेश किया मजबूत ‘Rugged स्मार्टफोन’, अब नहीं पड़ेगी केस की जरूरत

Tags

Share this story