Vivo Y76s T1: इसके डायमंड कलर की चमक के आगे Samsung, Nokia पड़ेंगे फीके! जानें और क्या है खास

Vivo Y76s T1: वीवो एक ऐसा ब्रांड है जिसका हर कोई फैन है. इस बार वीवो ने अपना ब्रांड न्यू स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसके आगे नोकिया और सैमसंग काफी फीके पड़ जाएंगे. वीवो का ये स्मार्टफोन मल्टीटास्कर है. एक साथ कई एप्लिकेशन को बिन हैंग किये लगातार चलता है.
इस डिवाइस को 3 अलग-अलग कलर में उतारा गया है. स्टारी नाइट ब्लैक, डायमंड व्हाइट और गैलेक्सी व्हाइट कलर इस स्मार्टफोन को चार चांद लगा रहे हैं. डायमंड कलर आने से इस स्मार्टफोन में काफी बढ़िया चमक दिखाई पड़ती है.
Vivo Y76s T1 स्मार्टफोन की क्या हैं खूबियां
इस फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा सेंसर दिया है. फोन में 6.58 इंच की फुल-एचडी प्लस (2408 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाली आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है.

पिछले साल लॉन्च हुए वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है. इसका मतलब ये लेटेस्ट फोन परफॉर्मेंस के मामले में पिछले साल आए वेरिएंट की तुलना में डाउनग्रेड हुआ है. फोन के फ्रंट में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच है जिसमें सेल्फी कैमरा को जगह मिली है.
क्या है इस धांसू फोन की कीमत
इस फोन के 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट की कीमत 1899 युआन (लगभग 21 हजार 800 रुपये) तय की गई है. फोन में 4100mAh की बैटरी दी गई है जो 44 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.
इसे भी पढ़ें: Moonwalkers Shoes: अब बाइक की रफ्तार से दौड़ेंगे आप! जानें इन जूतों की खासियत
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट