30 मिनट तक पानी में धोएं इस फोन को फिर भी नहीं होगा खराब, जानें कीमत और खासियत

 
30 मिनट तक पानी में धोएं इस फोन को फिर भी नहीं होगा खराब, जानें कीमत और खासियत

आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप 30 मिनट तक पानी से धोएंगे फिर भी वह खराब नहीं होगा. यह फोन मोटोरोला का है जो कि जल्द ही मार्केट में आने वाला है. इस फोन को पांच फिट गहरे पानी में 30 से 35 मिनट तक छोड़ा जा सकता है. यानि कि यह फोन मिट्टी में भी गिर जाएगा तो भी इसका कुछ नहीं होगा. आपको बता दें कि Motorola Defy फोन की कीमत 329 यूरो यानी करीब 29,000 रुपये रखी गई है. आइए बताते हैं कि इस फोन में आपको क्या फीचर्स मिलेंगे...

Motorola Defy में एंड्रॉयड 10 आपको दिया जा रहा है. इस फोन की बिक्री सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में होगी. साथ ही इसे ब्लैक और फोर्ज्ड ग्रीन कलर में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus का प्रोटेक्शन है.

WhatsApp Group Join Now

इस फोन में मिलेगा ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

आज लोग किसी भी नए फोन को खरीदते समय उसका कैमरा जरूर चेक करते हैं. लेकिव इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आपको दिया जा रहा है जिसमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है. इसके अलावा दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है. वहीं लोगों की पसंदीदा सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा ग्राहकों को दिया जाएगा.

बैट्री की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैट्री लगाई गई है. यह 20W की टर्बोपावर चार्ज को सपोर्ट करती है. इस फोन का पूरा चार्ज करने पर आपको दो दिनों तक चलेगा. आपको बता दें कि इस फोन के साथ दो साल की वारंटी और सिक्योरिटी अपडेट भी आपको मिलेगा. हालांकि भारत में इस फोन की उपलब्धता कब से होगी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: खरीदनी है Honda की कार तो न करें इंतजार, अब बढ़ने जा रही कारों की कीमत

Tags

Share this story