Washing Machine: मार्केट में सस्ती कीमत वाली ये फोल्डेबल वॉशिंग मशीन मचा रही है धमाल, जानें डिटेल

आजकल हाथों से कपड़े धोने का प्रचलन काफी कम हो गया है. अधिकतर घरों में वाशिंग मशीन Washing Machine का उपयोग होने लग गया है. लेकिन लोगों की पहली पसंद वही वाशिंग मशीन होती है जो सस्ती तो हो ही साथ में वजन में हल्की भी हो जिससे उसे इधर उधर आसानी से ले जाया सके. अगर आप भी अच्छी, सस्ती और पोर्टेबल वाशिंग मशीन को खरीदना चाहते हैं तो आपको आज हम ऐसी मशीन की बारे में बताने जा रहे हैं जिसे एक टिफिन बॉक्स कितना छोटा करके रखा जा सकता है.आपको बता दें इस वाशिंग मशीन का नाम है Techno Automatic Portable Foldable Washing Machine .
इस मशीन की सबसे खास बात यही है कि ये फोल्डेबल है और इसे तह करके एक टिफिन बॉक्स के साइज का किया जा सकता है. यही वजह है कि इस पोर्टेबल वॉशिंग मशीन को आप आसानी से अपने साथ कहीं भी लेकर जा सकते हैं.
आधे से कम दाम में ले जाएं घर
इस वॉशिंग मशीन को आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं. इस पोर्टेबल फोल्डेबल मशीन को फ्लिपकार्ट पर 9,999 रुपये की जगह 52% के डिस्काउंट के बाद 4,799 रुपये में बेचा जा रहा है.
15 मिनट में कपड़ों को करेगी साफ
बता दें इसका वजन भी ज्यादा नहीं है और इस पोर्टेबल फोल्डेबल वॉशिंग मशीन को कपड़े धोने में केवल 15 मिनट लगते हैं. इस ऑटोमैटिक मशीन में टच कंट्रोल की सुविधा दी गई है और आसानी से इसे ऑपरेट करने के लिए एक बटन भी दिया गया है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ साझा करेंगे.
ये भी पढे़ें : Washing Machine : मात्र 80 सेकेंड में कपड़े धो देती है ये कमाल की वाशिंग मशीन, डिटर्जेंट पाउडर की भी नहीं पड़ती जरुरत, देखें डिटेल