Waterproof Smartphone: ये फोन दूसरे स्मार्टफोन को करता है चार्ज, जानें इसके धांसू फीचर्स

 
Waterproof Smartphone: ये फोन दूसरे स्मार्टफोन को करता है चार्ज, जानें इसके धांसू फीचर्स

Waterproof Smartphone: जल्द ही मार्केट में Hotwav W10 Rugged स्मार्टफोन आने वाला है. ये बहुत ही दमदार स्मार्टफोन है जो पूरी तरह से वाटरप्रूफ बनाया गया है. इसमें आपको 15000 mAh बैटरी दी जाती है. जिसमें आपको 1200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा.

इस वाटर प्रूफ स्मार्टफोन में दूसरे मोबाइल को भी चार्ज करने की क्षमता दी जाती है. ये रिजर्व चार्जिंग के साथ आएगा जिसकी कीमत 99.99 डॉलर यानी लगभग 8 हजार रुपये का मिल सकता है हालांकि इसकी कीमत 139 डॉलर यानी 11 हजार रुपये भी हो सकती है. चलिए आपको इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में बताते हैं.

इस Waterproof Smartphone के क्या हैं फीचर्स?

Hotwav W10 Rugged के वाटरप्रूफ स्मार्टफोन में कई फीचर्स बताए गए हैं जो काफी धांसू हैं. ये मोबाइल इतनी मजबूती के साथ बना है जो चट्टान से गिरने पर भी नहीं डैमेज हो सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको 6.53 इंच का डिस्प्ले मिलता है जो Fully HD+ के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now
Waterproof Smartphone: ये फोन दूसरे स्मार्टफोन को करता है चार्ज, जानें इसके धांसू फीचर्स

इस मोबाइल का रिजॉल्यूशन 720X1600 पिक्सल दिया जाता है. Hotwav W10 में मीडियाटेक हीलियो A22 Soc, 4GB और 32GB स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफोन में आपको 13MP का डुअल रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Hotwav W10 में आपको 15,000mAh की बैटरी दी गई है, इसकी मदद से आप रिवर्स चार्जिंग भी आसानी से कर सकते हैं.

रिवर्स चार्जिंग से क्या होता है?

रिवर्स चार्जिंग का मतलब होता है कि पावर बैंक की तरह आप दूसरी डिवाइस भी चार्ज कर सकते हैं. ये मोबाइल पावर बैंक में बदल जाता है जो इस स्मार्टफोन की खासियत है. पानी में गहराई होने के बाद भी ये मोबाइल खराब नहीं होगा क्योंकि ये टोटली वाटरप्रूफ है. अगर आप एडवेंचर के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

इसे भी पढ़ें: Fraud Sim: आपके नाम और ID से चल रहे फर्जी सिम! ऐसे चेक करके उन्हें करें ब्लॉक

Tags

Share this story