Wearable Air Purifier: जहरीली हवा से बचने के लिए खरीदें ये डिवाइस, जानें इसकी कीमत

 
Wearable Air Purifier: जहरीली हवा से बचने के लिए खरीदें ये डिवाइस, जानें इसकी कीमत

Wearable Air Purifier: दिल्ली और NCR में इन दिनों प्रदूषित हवा होने के कारण लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है. लोगों को सांस लेने में प्रोबलम हो रही है और इससे कई लोग अस्पताल में भी भर्ती हो रहे हैं. अगर आपके साथ भी ये समस्या है तो आपको एसी डिवाइस की मदद लेनी चाहिए जिससे आपके पास कम से कम फ्रेश हवा आ सके. उस डिवाइस का नाम Wearable Air Purifier है, जो आपका पर्सनल हाई-टेक मास्क है. इसकी कीमत और ये काम कैसे करता है चलिए बताते हैं.

कैसा है Wearable Air Purifier?

अगर आप प्रदूषण से बचना चाहते हैं तो ये अच्छा विकल्प है. Wearable Air Purifier एक मास्क है जो हाई-टेक तौर पर बनाया गया है. वैसे तो अलग-अलग कंपनी इसे तैयार करती है लेकिन नेचुरल हवा चाहिए तो LG PuriCare वियरेबल एयर प्यूरीफायर आपके हो सकता है. इस मास्क को आप एयर प्यूरीफायर ही समझिए क्योंकि कंपनी भी इसे मास्क नहीं मानती है. अमेजॉन पर इस मास्क को आप 6998 रुपये में खरीद सकते हैं. इस मास्क का वजन 94 ग्राम है जिसमें आपको H3 HEPA फिल्टर के साथ प्योर हवा मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now
Wearable Air Purifier: जहरीली हवा से बचने के लिए खरीदें ये डिवाइस, जानें इसकी कीमत
image credits: MIT/ Twitter

इसके अलावा दूसरी डिवाइस Air Tammer पर्सनल एयर प्यूरीफायर है. ये भी HEPA फिल्टर के साथ ही आता है जिसे कांग्रेस नेता शशि थरुर भी इस्तेमाल करते हैं. Air Tammer मास्क को आप अमेजॉन पर 9999 रुपये का खरीद सकते हैं. ये डिवाइस बैटरी से काम करती है जिसे चार्ज यूएसबी पोर्ट के जरिए कर सकते हैं. ये डिवाइस कम से कम 50 ग्राम की है जिसे एक ऐप से कंट्रोल करते हैं. इसमें ऑन या ऑफ की बटन भी है जिसे आप अपने अनुसार चला सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Lava Blaze 5G Launch: लूट मच गई! 10 हजार की रेंज में आम आदमी के बजट है स्मार्टफोन, जानें खूबियां

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story