Whatsapp पर बिना ऑनलाइन आये करें रिप्लाई, Amazing Whatsapp Trick

 
Whatsapp पर बिना ऑनलाइन आये करें रिप्लाई, Amazing Whatsapp Trick

पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp का उपयोग हम सभी करते हैं। कई बार लोग किसी व्हाट्सएप मैसेज को सिर्फ इसलिए नहीं पढ़ते कि कहीं दूसरों को उनके ऑनलाइन आने का पता ना लग जाए क्योंकि मैसेज पढ़ने या उसका रीप्लाई करने के लिए ऑनलाइन आना पड़ता है। अगर Whatsapp की सेटिंग में आप प्राइवेसी लगाते हो तो आपका लास्ट सीन हाइड तो हो जायगा मगर फिर आप भी दूसरों का लास्ट सीन नहीं देख पाएंगे और प्राइवेसी लगाने के बावजूद आपके ऐक्टिव रहने पर ऑनलाइन शो होता रहेगा।

मगर कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे आप मैसेज का जवाब भी ऑफलाइन शो करते हुए कर सकते हो, बाकी यूजर्स को आपके ऐक्टिव होने का पता नहीं चल पाएगा।

कैसे हाइड करें ऑनलाइन

Whatsapp पर बिना ऑनलाइन आये करें रिप्लाई, Amazing Whatsapp Trick
Image credit: webmedia

स्मार्टफोन की नोटिफिकेशन विंडो के जरिए आप किसी भी मैसेज का जवाब डायरेक्ट नोटिफिकेशन बार से दे सकते हैं, मगर यह आपके फोन की सेटिंग्स पर निर्भर करता है कि आपको मैसेज का नोटिफिकेशन आता है या नहीं।

WhatsApp Group Join Now

नोटिफिकेशन विंडों के जरिये आप किसी को रीप्लाई करते हैं तो आपके लास्ट सीन में कोई बदलाव नहीं होगा।

दूसरा तारिका आसान है

Whatsapp पर बिना ऑनलाइन आये करें रिप्लाई, Amazing Whatsapp Trick
Image credit: webmedia

अपने स्मार्टफोन के मोबाइल डेटा और वाईफाई कनेक्शन करें, इसके बाद Whatsapp खोलें और उस मैसेज पर जाएं जिसका रिप्लाई करना है। मैसेज भेज दें क्योंकि यह मैसेज अभी सेंड नहीं होगा। इसके बाद अपने Whatsapp को बंद करके डेटा कनेक्शन ऑन कर दें, अब आपका मैसेज सेंड हो जायगा और आपके लास्ट सीन में भी कोई बदलाव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: Whatsapp Call Recording: अपने एंड्रॉयड फोन से ऐसे करें Whatsapp के कॉल को रिकॉर्ड

Tags

Share this story