WhatsApp Avatar Feature: बीटा व्हाट्सएप यूजर्स DP बदलकर लगा सकते हैं अवतार, जानें कैसे काम करेगा नया फीचर

 
WhatsApp Avatar Feature: बीटा व्हाट्सएप यूजर्स DP बदलकर लगा सकते हैं अवतार, जानें कैसे काम करेगा नया फीचर

WhatsApp Avatar Feature: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप बीटा यूजर्स के लिए गुड न्यूज़ है. इस दिवाली अब बीटा व्हाट्सएप यूजर्स अपनी DP की जगह अवतार सेट कर सकते हैं. ये फीचर फिलहाल सिर्फ व्हाट्सएप के बीटा यूजर्स के लिए टेस्टिंग मोड में दिया गया है. अगर ये सफल रहा तो नॉर्मल व्हाट्सएप पर भी बहुत जल्द मौजूद होगा.

व्हाट्सएप हमेशा से अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक नए फीचर्स लाता रहता है. ऐसे में ये फीचर काफी अच्छा है. WhatsApp ने WhatsApp Beta यूजर्स के लिए यह नया फीचर पेश किया है. इस फीचर से आप अपनी प्रोफाइल फोटो की जगह अवतार सेट कर सकते हैं. साथ ही, आप इन अवतारों को चैटिंग में स्टिकर के रूप में उपयोग कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Avatar Feature: बीटा व्हाट्सएप यूजर्स DP बदलकर लगा सकते हैं अवतार, जानें कैसे काम करेगा नया फीचर

नए लुक में पेश होगा WhatsApp Avatar Feature

इस फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है. यह फीचर जल्द ही एंड्रॉयड, आईओएस और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है. फिलहाल यह फीचर व्हाट्सएप बीटा एंड्रॉयड 2.22.23.9 और एंड्रॉयड 2.22.23.8 यूजर्स के लिए उपलब्ध है. WhatsApp ने यह फीचर कुछ बीटा यूजर्स के लिए जारी किया है.

https://twitter.com/WABetaInfo/status/1583284808142098433?s=20&t=1xsFK4S8N2D2fTe9le93Bw

सबसे पहले आपको WhatsApp सेटिंग्स में जाना होगा. अकाउंट के नीचे आपको अवतार का विकल्प मिलेगा. इस विकल्प पर क्लिक करने से आपका अवतार बन जाएगा. इसके साथ ही आपके लिए एक अवतार स्टिकर पैक भी बनाया जाएगा, जिसे आप चैटिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Google Privacy: बिना अलर्ट किये कॉल रिकॉर्ड करने वाले एप से सावधान! जानें कैसे प्राइवेसी हो रही लीक

Tags

Share this story