WhatsApp ने भारत में पिछले महीने 20 लाख ख़ाते किए बैन, जानें क्या रही वजह

 
WhatsApp ने भारत में पिछले महीने 20 लाख ख़ाते किए बैन, जानें क्या रही वजह

नए आईटी कानून और सरकार की सख्ती का असर सोशल मीडिया कंपनियों पर साफ दिख रहा. गौरतलब है, WhatsApp ने गुरुवार को भारत में अपनी मासिक रिपोर्ट के पहले संस्करण में बताया है कि उसने भारत के लोगों के 20 लाख से ज्यादा व्हाट्सऐप अकाउंट को बैन (WhatsApp Account Ban) कर दिया है. कंपनी ने बताया यह कार्यवाई इस साल 15 मई से 15 जून के बीच की गई.

व्हाट्सएप ने बृहस्पतिवार को कहा, "हमारा मुख्य ध्यान खातों को बड़े पैमाने पर हानिकारक या अवांछित संदेश भेजने से रोकना है. हम ऊंची या असामान्य दर से मैसेज भेजने वाले इन खातों की पहचान करने के लिए उन्नत क्षमताओं को बनाए हुए हैं और अकेले भारत में 15 मई से 15 जून तक इस तरह के दुरुपयोग की कोशिश करने वाले 20 लाख खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है."

WhatsApp Group Join Now

नए आईटी नियमों के तहत हुई कार्यवाई

बता दें कि नए रूल्स (Social media IT rules) के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को हर महीने कम्प्लयांस रिपोर्ट (Compliance Report) जारी करनी होगी. इन्हीं नए नियमों के चलते कंपनी ने इस कार्यवाई को अंजाम दिया। कंपनी ने स्पष्ट किया कि 95 प्रतिशत से अधिक ऐसे प्रतिबंध स्वचालित या बल्क मैसेजिंग (स्पैम) के अनधिकृत उपयोग के कारण लगाए गए हैं. फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने बताया कि रोक लगाए जाने वाले खातों की संख्या 2019 के बाद से बढ़ी है क्योंकि उसकी प्रणाली ज्यादा उन्नत हो गयी और इस तरह के ज्यादा खातों का पता लगाने में मदद मिलती है.

बता दें कि दुनियाभर में व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने इस महीने करीब 80 लाख अकाउंट्स को बैन किया है.

ये भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर अब आपको इमेज क्वालिटी चुनने का ऑप्शन देगा

Tags

Share this story