Whatsapp Channels: कैसे ज्वाइन करें व्हाट्सऐप चैनल, जानें कैसे करता है काम

Whatsapp Channels: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर व्हाट्ऐप (Whatsapp) का काफी क्रेज लोगों में देखने को मिलता है. ऐसे में अब व्हाट्सऐप चैनल भी आ गया है जिसकी मदद से लोग कई सारे चैनल को अपने व्हाट्सऐप पर एक्सेस कर सकते हैं. इन चैनल्स को ज्वाइन करना भी काफी आसान है. इतना ही नहीं आपको बता दें कि हालही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रा मोदी (Narendra Modi) ने भी व्हाट्सऐप चैनल (PM Narendra Modi Whatsapp Channel) को ज्वाइन किया है. ये व्हाट्सऐप की ओर से लॉन्च किया एक लेटेस्ट फीचर है. इस फीचर की सहायता से एकतरफा ब्रॉडकास्टिंग भी की जा सकती है जिसका मतलब है कि आपके जितने भी फॉलोवर्स हैं उन्हें आप सारी अपडेट प्रदान कर सकते हैं. साथ ही आप अपने मनपसंद चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं.
Whatsapp Channels
आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी नाम के चैनल से अब तक करीब 50 हजार से भी ज्याद फॉलोवर्स जुड़ चुके हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि व्हाट्सऐप चैनल एक वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल है जिसका मतलब है कि जो भी अपना चैनल बनाता है वह अपनी सारी अपडेट अपने फॉलोर्वस को भी साझा कर सकता है. हालांकि फॉलोअर्वस उनसे सीधे बात नहीं कर सकते हैं.
कैसे ज्वाइन करें पीएम मोदी का चैनल
अब आपको बताते हैं कि आखिर कैसे आप भी पीएम नरेंद्र मोदी का व्हाट्सऐप चैनल ज्वाइन कर सकते हैं. दरअसल वॉट्सऐप चैनल्स फीचर एंड्रॉयड, आईओएस और डेस्कटॉप जैसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है. हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपका व्हाट्सऐप अपडेटेड होना चाहिए.
- सबसे पहले आप वॉट्सऐप को ओपन करें. इसके बाद सबसे टॉप में चैट्स के ठीक बाद Updates नाम का एक नया टैब दिय गया है.
- इस टैब पर आपको क्लिक करना है. इसके बाद आपको यहां स्टेटस नजर आएंगे. साथ ही आपको अब नीचे की ओर स्क्रॉल करना होगा.
- सबसे नीचे चैनल्स का बड़ा आइकन दिखाई देगा. इसके अलावा आपको कई सारे चैनल्स भी दिखाई देंगे जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं.
- अब आप जिस चैनल को जॉइन करना चाहते हैं उसे Find Channels टैब पर क्लिक करके सर्च कर सकते हैं.
- पीएम मोदी के चैनल को सर्च करने के लिए Find Channels टैब पर क्लिक करें. इसी प्रकार आप पीएम मोदी के व्हाट्सऐप चैनल से जुड सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Oneplus Pad Go नए डिजाइन और लाजवाब फीचर्स के साथ धूम मचएगा नया वनप्सल टैबलेट, जानें डिटेल्स