WhatsApp Feature: ये नया फीचर यूजर्स के बीच मचाएगा धमाल, आपकी प्राइवेसी को करेगा मजूबत

 
WhatsApp Feature: ये नया फीचर यूजर्स के बीच मचाएगा धमाल, आपकी प्राइवेसी को करेगा मजूबत

WhatsApp Feature: WhatsApp हमेशा अपने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए आए दिन नए-नए बदलाव करते हुए कई फीचर्स जोड़ता रहता है. वो यूजर्स जो WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं. उनके लिए एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है. WhatsApp ग्रुप से जुड़ा हुआ एक मजेदार फीचर लेकर आया है. इस फीचर की मदद से आप ग्रुप छोड़ते हैं तो किसी को इस बारे में नहीं पता चलेगा.

इससे पहले हम जब ग्रुप को छोड़ते थे. तब सबसे पता चल जाता था कि हमने ग्रुप छोड़ दिया है. लेकिन इस फीचर के आने के बाद अब हमारे ग्रुप छोड़ने पर किसी को भी पता नहीं चलेगा. इस फीचर पर अभी WhatsApp की ओर से काम किया जा रहा है. जल्द ही ये फीचर आपके WhatsApp में आपको मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

ये  ग्रुप को चुपके से छोड़ देने वाला फीचर andriod, ios और Desktop यूज़र्स के लिए आएगा. व्हाट्सएप की ओर से जल्द सिंगल ग्रुप में 512 लोगों को ऐड करने की अनुमति दे दी जाएगी. मौजूदा समय में इसकी लिमिट 256 मेंबर्स की है.

इससे पहले WhatsApp ने एक मजेदार मैसेज रिएक्शन का फीचर जोड़ा है. इस प्लेटफॉर्म पर चैट फिल्टर का ऑप्शन भी आपको दिया जा सकता है. इस फीचर के जरिए आप अलग-अलग कैटेगरी में चैट्स को फिल्टर कर पाएंगे.

आपको बता दें कि WhatsApp के इस लेटेस्ट फीचर को WAbetainfo के द्वारा स्पॉट किया गया है. अभी इस फीचर को WhatsApp Business क्लाइंट्स ही यूज कर सकते हैं. इस लेटेस्ट फीचर में बीटा टेस्टर्स को फिल्टर का ऑप्शन मिल रहा है.

WhatsApp Feature: ये नया फीचर यूजर्स के बीच मचाएगा धमाल, आपकी प्राइवेसी को करेगा मजूबत
Image Credit- Digitnews

WhatsApp के इस लेटेस्ट फीचर का ऑप्शन यूजर्स को सर्च बार के पास देखने को मिलेगा. जहां अनरीड चैट्स, कॉन्टैक्ट, नॉन-कॉन्टैक्ट और ग्रुप का ऑप्शन मिलता है इस फीचर का ऑप्शन भी आपको वहीं मिलेगा.

WhatsApp Feature: ये नया फीचर यूजर्स के बीच मचाएगा धमाल, आपकी प्राइवेसी को करेगा मजूबत
Image credit- Pexels

इस फीचर के आते ही उन यूजर्स की मौज आ गई है जो आर्काइव चैट का प्रयोग करते है. ये फीचर उनके लिए अच्छा साबित होने वाला है. अब इस फीचर का इस्तेमाल करना भी यूजर्स के लिए एक नया और खुशनुमा अनुभव होने वाला है. इस बेहतरीन फीचर्स का फायदा सभी यूजर्स को कब तक मिलेगा इसके बारे में अभी कोई भी पक्की जानकारी नहीं मिल पाई है. अभी सिर्फ WhatsApp Business क्लाइंट्स ही इसका आनंद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Whatsapp Feature: इन पांच सेंटिग से अपने Whatsapp को करें Secure

Tags

Share this story