WhatsApp लेकर आया ये कमाल का फीचर, अब आप नहीं दिखेंगे ऑनलाइन, जानिए सबकुछ

 
WhatsApp लेकर आया ये कमाल का फीचर, अब आप नहीं दिखेंगे ऑनलाइन, जानिए सबकुछ

प्रसिद्ध इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp वैसे तो आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है लेकिन अब कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नया सिक्योरिटी फीचर रोल-आउट किया है जो यूजर्स की सिक्योरिटी ओर ज्यादा मजबूत करेगा. WhatsApp सिक्योरिटी फीचर इसलिए जारी करता है ताकि यूजर्स की प्रोफाइल फोटो, चैट और स्टैटस जैसी निजी जानकारी सिक्योर रहे. WhatsApp के इस नए फीचर के तहत अगर कोई व्यक्ति आपको WhatsApp पर मैसेज करता है जिसने पहले कभी आपसे चैट नहीं की है तो उस यूजर को आपका लास्ट सीन नहीं दिखेगा. आइए जानते हैं..

WhatsApp के इस नए फीचर का खुलासा हाल ही में सामने आई एक ट्विटर पोस्ट के जरिए हुआ है ट्विटर पर एक यूजर ने कंपनी से पूछा कि क्या किसी को ऐसी कोई दिक्कत आ रही है जिसमें वै कॉन्टैक्ट्स का लास्ट सीन नहीं देख पा रहे हैं तो इसके जवाब में एक अन्य यूजर ने WhatsApp सपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है इस स्क्रीनशॉट में नए सिक्योरिटी फीचर की जानकारी दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

इस स्क्रीनशॉट में कंपनी ने लिखा है कि, यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को बढाने के लिए जिन लोगों को आप नहीं जानते हैं या जिनके साथ पहले WhatsApp पर चैट नहीं हुई है उन लोगों के लिए आपका ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन देखना कठिन बना रहे हैं. साथ ही WhatsApp ने आगे कहा कि, ये नया सिक्योरिटी फीचर यूजर के परिवार और दोस्तों के लिए कुछ भी नहीं बदलेगा, जिनसे यूजर्स पहले भी चैट कर चुके हैं. इस फीचर के तहत बदलाव सिर्फ नई चैट के लिए होगा.

नया सिक्योरिटी फीचर आ जाने से ये कई यूजर्स को अटपटा लग सकता है लेकिन इसे लाने का जरूरी कारण भी है वो ये है कि ऐसे बहुत सारे थर्ड पार्टी ऐप्स है जो WhatsApp यूजर का ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन देखते हैं इसलिए यूजर्स की सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने ये नया सिक्योरिटी फीचर जारी किया है ताकि यूजर्स की प्राइवेसी सुरक्षित रहे.

यह भी पढें: शानदार फीचर्स से लैस होगा Redmi Note 11 4G का ग्लोबल एडिशन, जानिए कितनी होगी कीमत

Tags

Share this story