Whatsapp का बदल जाएगा अंदाज, फीचर में किया गया यह बड़ा बदलाव

 
Whatsapp का बदल जाएगा अंदाज, फीचर में किया गया यह बड़ा बदलाव

कुछ दिन पहले पराग अग्रवाल ने ट्विटर पर आते ही ट्वीट के कुछ नियम बदल दिए। यह नियम Right To Privacy को लेकर था। इस बादलाव के बाद फेसबुक पर आपके चैटिंग का फीचर बदल जाएगा।

आज अगर मैजेजिंग ऐप का जिक्र हो तो WhatsApp अग्रिम श्रेणी में आएगा। व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों के बीच एक बेहतर चैंटिग सुविधा प्राप्त हुई।

मेटा की स्‍वामित्‍व वाली कंपनी ने Disappearing Messages Feature को लेकर बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव से आपके चैटिंग का अंदाज बदल जाएगा औ आपके चैट को भी सुरक्षित करेगा।

व्‍हाट्सऐप ने पिछले साल एंड्रॉइड और आईओएस पर यूजर्स के लिए गायब होने वाले मैसेज फीचर को रोल आउट किया था। अब अपडेटDisappearing Messages फीचर दो अवधि विकल्‍प 24 घंटे व 90 दिन का दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp का बदल जाएगा अंदाज, फीचर में किया गया यह बड़ा बदलाव

जानिए Disappearing Message फीचर को इनेबल कैसे करें

*सबसे पहले अपना WhatsApp अकाउंट ओपन करें

*फिर उस कॉन्टैक्ट को Search करें जिसके लिए आप यह Feature एक्टिवेट करना चाहते हैं।

*इसके बाद कॉन्टैक्ट की Profile पर जाएं। वहां आपको Disappearing Message फीचर का विकल्प मिलेगा, उस पर Click कर दे

* क्लिक करने के बाद 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन में से किसी भी विकल्प को Select कर सकते हैं। फिर कोई भी यूजर्स कभी भी गायब होने वाले मैसेज को डिसेबल भी कर सकते हैं।

*Whatsapp चैट को ओपेन करना होगा।
*अब आप कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप कर सकते हैं।
*अब डिसअपीयरिंग मैसेज पर टैप करें। फिर Continue पर क्लिक करें।
*अंत में आप Off ऑप्शन को सिलेक्ट कर इसे बंद कर सकते हैं।

https://youtu.be/nfBjgXh5150

ये भी पढ़ें: Google Drive में WhatsApp चैट का बैकअप कैसे लें? जानिए कमाल की ट्रिक

Tags

Share this story