Money Heist फैंस के लिए खुशखबरी! WhatsApp पर भेज सकेंगे 'Heist Stickers’ स्टिकर, जानें कैसे करें डाउनलोड

 
Money Heist फैंस के लिए खुशखबरी! WhatsApp पर भेज सकेंगे 'Heist Stickers’ स्टिकर, जानें कैसे करें डाउनलोड

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने Netflix के लोकप्रिय शो मनी हीस्ट (Money Heist) के पांचवें सीजन का जश्न मनाने के लिए स्टिकर हीस्ट (Sticker Heist) नाम का एक नया स्टिकर पैक पेश किया है, जिसका प्रीमियर 3 सितंबर, 2021 को हुआ था. अगर आप भी Money heist के बहुत बड़े फैन हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. वही इन मामलो में वॉट्सऐप (WhatsApp) पीछ कैसे रह सकता है. वॉट्सऐप को पूरी दुनिया इस्तेमाल कर रही है. ऐसे में अरबों लोगों को वो बड़ी ही एक्साइटिंग सुविधा दे रहा है. जी हां अब लोगों को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से Money Heist के कैरेक्टर्स के स्टिकर भेज सकते हैं.

लोग अपने एक्सप्रेशन और मूड को जाहिर करने के लिए स्टिकर्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं और यह ऐप पर सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले फीचर्स में से एक है. फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एनिमेटेड स्टिकर्स का एक पैक लॉन्च किया है और इसे ‘Sticker Heist’ नाम दिया है. इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है, वाट्सऐप यूजर ‘Money Heist’ के कैरेक्टर्स और घटनाओं के आधार पर स्टिकर शेयर करने के लिए स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं. इन स्टीकर्स को मुचो पिक्सेल (Mucho Pixels) द्वारा डिजाइन किए गए हैं और पैक का कुल साइज 658KB है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/WhatsApp/status/1433775048943235075?s=20

आइए जानते हैं कैसे आप WhatsApp पर ‘Money Heist’ स्टिकर को डाउनलोड कर सकते हैं-

  • इसके लिए सबसे पहले WhatsApp ओपेन.
  • फिर चैट विंडो को खालें.
  • अब ‘Sticker’ आइकन पर जाएं.
  • WhatsApp के स्टिकर स्टोर में जाकर ‘Sticker Heist’ एनिमेटेड स्टिकर्स को सेलेक्ट करें.
  • फिर वॉट्सऐप के लिए Money Heist स्टिकर पैक को डाउनलोड कर लें.
  • एक बार इसके डाउनलोड होने के बाद यूज़र चैट में नीचे की ओर इसे देख सकेंगे, और अपने मन मुताबिक इस्तेमाल कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: 10,090mAh की दमदार बैटरी के साथ Samsung Galaxy Tab S7 FE भारत में हुआ लॉन्च, मिल रही है 18,000 रुपये तक की छूट

Tags

Share this story