WhatsApp New Update: नए फीचर्स के साथ अब मिलेगा कॉलिंग बटन, जानें व्हाट्सऐप का डेस्कटॉप वर्जन
WhatsApp New Update: दुनिया के बेस्ट और सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हाट्सऐप काफी पसंद किया जाता है. दुनिया में सबसे ज्यादा इसी ऐप को मैसेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. वॉट्सऐप पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के फीचर्स तो आपको पता ही होंगे. लेकिन व्हाट्सएप न्यू अपडेट के बाद कुछ अलग ही अनुभव आपको मिल सकता है. मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर आपको अब कई नए फीचर्स मिल सकते हैं.
WhatsApp New Update में क्या-क्या बदला है?
Windows बीटा वर्जन 2.2240.1.0 पर व्हाट्सऐप के इस फीचर को स्पॉट किया गया है. साइड बार में यूजर्स को चैट लिस्ट, स्टेटस अपडेट और सेटिंग जैसे दूसरे विकल्प मिल जाते हैं. इस साइड बार में यूजर्स को कॉलिंग का विकल्प मिलता है. इसका मतलब ये है कि जिस तरह मोबाइल पर आपको कॉलिंग विकल्प मिलता है वैसे ही Web WhatsApp डेस्कटॉप वर्जन पर कॉलिंग के लिए मोबाइल की तरह एक अलग सेक्शन दे सकता है. कंपनी ने किसी भी फीचर को स्टेबल वर्जन में लॉन्च कर सकती है. अगर आसान भाषा में बताएं तो बीटा वर्जन दिखने वाले ज्यादा फीचर्स को जल्द ही लॉन्च करेगी.
खबरों की मानें तो WhatsApp Call टैब से यूजर्स को डिवाइस की कॉल हिस्ट्री भी दिख सकेगी. इस फीचर को WaABetaInfo ने देखा है. व्हाट्सऐप वेब पर आपको फिलहाल कॉलिंग फीचर नहीं मिलता है लेकिन इसके डेस्कटॉप पर आपको कुछ समय बाद कॉलिंग फीचर मिल जाएगा. साल 2021 में व्हाट्सऐप डेस्कटॉप कॉलिंग के फीचर को ऐड किया था. अगर आप लैपटॉप का इस्तेमाल हर दिन करते हैं और व्हाट्सऐप कॉल चाहते हैं तो आपको नए वर्जन को अपडेट करना होगा.
इसे भी पढ़ें: Rechargeable LED Bulbs लगाएं और बिजली के बिल से पाएं छुटकारा, जानें क्या है कीमत
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट