Whatsapp लाया काम का फीचर! तस्वीर भेजने से पहले अब यूज़र्स कर सकेंगे एडिट
व्हाट्सएप (Whatsapp) अपने यूज़र्स की सुविधाओं अनुसार अपने एप्लिकेशन पर वक़्त के साथ-साथ नए अपडेट्स लाता रहता हैं. वहीं इसी क्रम में व्हाट्सएप ने अब अपने वेब आधारित एप्लिकेशन में फोटो एडिटिंग की सुविधा लेकर आया है. इस नए फीचर को व्हाट्सएप इमेज एडिटर कहा जाता है. ये नए टूल्स यूज़र को कोई भी फोटो भेजने से पहले उसे एडिट और उसमे स्टिकर जोड़ने का ऑप्शन देंगे.
वॉट्सऐप अपडेट ट्रैकर WABetaInfo ने वॉट्सऐप वेब और डेस्कटॉप ऐप पर नए एडिटिंग टूल नोट किए हैं. ये एडिटिंग ऑप्शन जिन्हें ‘ड्राइंग टूल्स’ कहा जाता है, उन्हें वॉट्सऐप वेब या डेस्कटॉप ऐप से भेजने से पहले फोटोज को एडिट करने की अनुमति देता है. मोबाइल ऐप में शुरू से ही इमेज एडिटिंग टूल्स शामिल हैं. नए ड्रॉइंग टूल्स के साथ, यूज़र्स फोटो में इमोजी या टेक्स्ट जोड़ सकते हैं, और उन्हें भेजने से पहले क्रॉप या रोटेट कर सकते हैं.
व्हाट्सएप के इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको ठीक उसी तरह किसी फोटो को भेजने के लिए सेलेक्ट करने होगा, उसके बाद आपको अपने एडटिंग के टूल दिख जाएंगे. आप नीचे दी गई स्क्रीनशॉट की मदद भी ले सकते हैं.
व्हाट्सएप इमेज एडिटर का उपयोग कैसे करें?
- इंटरनेट ब्राउज़र पर WhatsApp वेब खोलें
- चैट में एंटर करें
- मैसेज बॉक्स के पास 'पेपर क्लिप' आइकन पर क्लिक करें
- 'फ़ोटो और वीडियो' पर क्लिक करें
- उस इमेज का चयन करें, जिसे फ़ाइल एक्सप्लोरर विंडो (File Explorer window) से सेंड करनी है
- एक बार सेलेक्ट किये जाने के बाद,
- स्क्रीन के टॉप पर, यूजर व्हाट्सएप इमेज एडिट करने की सुविधाओं को देखा सकता है जैसे स्टिकर, टेक्स्ट, डूडल, क्रॉप करना और इमेज रोटेट आदि।
- आवश्यक परिवर्तन करने के बाद, स्क्रीन के नीचे ऐरो पर क्लिक करके इमेज भेजें
ये भी पढ़ें: Whatsapp पर डिलीट किए हुए मैसेज को कैसे पढें? जानिए यह आसान तरीका