WhatsApp Safety Tips: हैकर्स ने फोन हैक करने के लिए निकाला नया तरीका, जानें कैसे करें बचाव

 
WhatsApp Safety Tips: हैकर्स ने फोन हैक करने के लिए निकाला नया तरीका, जानें कैसे करें बचाव

WhatsApp Safety Tips: हैकर्स ने हैकिंग का एक नया तरीका खोजा है. अगर आपने भी एक सेटिंग ऑन रखी है, तो हैकर्स बड़े ही आसानी से आपके फोन को हैक कर सकते हैं. हैकर्स हर दिन लोगों को अपने जाल में फंसाने के नए तरीके खोजते हैं. हैकर्स सिर्फ एक फोटो भेजकर आपके फोन या वॉट्सऐप को हैक कर सकते हैं.

आपने सुना होगा कि लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए हैकर्स फिशिंग लिंक का इस्तेमाल करते हैं. मगर हैकिंग के लिए फिशिंग GIF का इस्तेमाल इसे बेहद खतरनाक बना देता है. हैकर्स GIF इमेज में भी फिशिंग अटैक को इंप्लांट कर रहे हैं. इस GIFShell नाम दिया गया है.

WhatsApp Safety Tips: हैकर्स ने फोन हैक करने के लिए निकाला नया तरीका, जानें कैसे करें बचाव
WhatsApp Safety

WhatsApp Safety Tips क्या हैं?

व्हाट्सऐप की आटोमेटिक फोटो और वीडियो डाउनलोड करने वाली सेटिंग को हटाएं। बहुत से लोगों के फोन में WhatsApp का Media Auto Download का फीचर ऑन रहता है. अगर आपने भी इस सेटिंग को ऑफ नहीं किया है, तो किसी अननोन सोर्स से आने वाले वीडियो, GIF, इमेज या दूसरी फाइल्स ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाएगी. हैकर्स इसका ही फायदा उठा सकते हैं. 

WhatsApp Group Join Now

यूजर्स इस सेटिंग को आसानी से बंद कर सकते हैं. इसके लिए आपको WhatsApp की सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको स्टोरेज एंड डेटा का ऑप्शन मिलेगा. अब आपको ऑटोमेटिक मीडिया डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा. इस सेटिंग को आपको ऑफ करना होगा. इस तरह हैकर्स की एंट्री को आप आसानी से रोक कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Whatsapp New Service: अब घर बैठे फोन पर लीजिए पेंशन स्लिप, बस करना होगा ये आसान काम

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story