WhatsApp Security Feature: इस फीचर से आपकी चैट को मिलेगी डबल सिक्योरिटी, जानें कैसे होगा लॉग-इन

 
WhatsApp Security Feature: इस फीचर से आपकी चैट को मिलेगी डबल सिक्योरिटी, जानें कैसे होगा लॉग-इन

WhatsApp Security Feature: सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर एक नया फीचर्स आया है. अक्सर लोगों को व्हाट्सऐप पर सिक्योरिटी का भय होता है कि कहीं कोई उनके मैसेज ना पढ़ ले. अगर आप भी इस डर में हैं तो अब अपना डर भगा दीजिये.

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ​व्हाट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है. समय-समय पर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मेटा ​व्हाट्सऐप में कई तरह के बदलाव करता है. अगर आप एक साथ दो स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अब आपको एक ओटीपी के माध्यम से हर बार दूसरे डिवाइस पर लॉग-इन करना होगा. आइये जानते हैं ये नया फीचर कितना फायदेमंद है.

WhatsApp Security Feature के क्या फायदे हैं?

​व्हाट्सऐप ने हाल ही में एंड्राइड उपयोगकर्ताओं के लिए बीटा अपडेट में कंपेनियन मोड रोल आउट किया था. ये नया फीचर ​व्हाट्सऐप अकाउंट को दूसरे स्मार्टफोन पर तुरंत एक्सेस करने की अनुमति देता है. ​व्हाट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में सबसे ज्यादा किया जाता है इसलिए यूजर्स इस फीचर के आने के बाद अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित थे कि कहीं 2 डिवाइस पर लॉग-इन होने की वजह से उनका अकाउंट हैक ना हो जाए.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Security Feature: इस फीचर से आपकी चैट को मिलेगी डबल सिक्योरिटी, जानें कैसे होगा लॉग-इन
Credit - Pixabay

रिपोर्ट के मुताबिक, ये नया फीचर यूजर को 6 अंकों के कोड के साथ अपने ​व्हाट्सऐप अकाउंट में सुरक्षित तरीके से लॉग-इन करने की अनुमति देगा. जब आप दूसरे स्मार्टफोन पर अपना व्हाट्सऐप लॉग-इन करेंगे तो आपके प्राइमरी स्मार्टफोन पर एक ओटीपी आएगा. 6 अंकों के इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद ही आप अपना व्हाट्सएप दूसरे स्मार्टफोन पर खोल पाएंगे.

इसे भी पढ़ें: Instagram New Feature: इंस्टा चैट की प्राइवेसी अब नहीं होगी लीक! इस फीचर से मिलेगी राहत, जानें खूबियां

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story