WhatsApp Tips: भूलकर भी ना करें व्हाट्सएप पर ये 4 काम, वरना पड़ सकता है भारी

 
WhatsApp Tips: भूलकर भी ना करें व्हाट्सएप पर ये 4 काम, वरना पड़ सकता है भारी

WhatsApp Tips: आज के समय में हर दूसरा आदमी व्हाट्सएप चलाता है. ये एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप किसी से चैट कर सकते हैं, कॉल पर बात कर सकते हैं और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. मौजूदा समय में बहुत से लोग WhatsApp पर बिजनेस भी करने लगे हैं और इसकी जरूरत हर किसी को खूब पड़ रही है. इसी में बहुत से लोग व्हाट्सएप फ्रॉड के शिकार भी हो जाते हैं. यहां आपको WhatsApp Tips के जरिए कुछ जरूरी बातें बताएंगे.

यूजर्स जरूर जानें WhatsApp Tips

अगर आप जरूरत से ज्यादा व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसकी सभी सेटिंग पता होनी चाहिए. घर हो या ऑफिस हर जगह मुख्यरूप से इसका इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में आपको इन 4 बातों का जरूर ख्याल रखना चाहिए-

WhatsApp Tips: भूलकर भी ना करें व्हाट्सएप पर ये 4 काम, वरना पड़ सकता है भारी
  1. व्हाट्सएप फॉर्वर्ड मैसेज: अगर आप व्हाट्सएप पर आए हर मैसेज फॉरवर्ड करने की आदत में फंसे हैं तो इसे बदल लीजिए. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा करने से अनजाने में आप गलत मैसेज फॉरवर्ड कर देंगे जिससे आप साइबर केस में फंस सकते हैं.
  2. टू स्टेप वेरिफिकेशन: व्हाट्सएप यूजर्स को टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर करवा कर अपना अकाउंट सुरक्षित करा लेना चाहिए. इससे आपका सिम अगर चोरी भी होता है तब भी आपका व्हाट्सएप कोई नहीं चला सकता.
  3. अनजान कॉनेटेक्ट: अगर कोई अननोन नंबर आपको बार-बार परेशान करता है तो सिर्फ ब्लॉक नहीं करें. बल्कि आपको ब्लॉक के साथ रिपोर्ट भी करनी चाहिए जिससे आपका नंबर सिक्योर किया जा सके.
  4. डिअपियरिंग मैसेज: यूजर्स को व्यू वन्स फीचर की मदद से फोटो या वीडियो भेजते हैं तो ये सेव नहीं होता और आप जो समय सेट करेंगे उसमें गायब हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Security Camera: बिना मुड़े हर तरफ कवर करेगा ये कैमरा, जानें इसकी खासियत

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story