WhatsApp Tips: आधार और पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स अब व्हाट्सएप से करें डाउनलोड, जानें तरीका

 
WhatsApp Tips: आधार और पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स अब व्हाट्सएप से करें डाउनलोड, जानें तरीका

WhatsApp Tips: आज के समय में व्हाट्सएप हर किसी के मोबाइल में होता है. इसकी जरूरत लोग पर्सनल चैट के साथ बिजनेस में भी करते हैं. व्हाट्सएप एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिसपर लोग वाइस या वीडियो कॉल करते हैं.

अब इसमें आपको पेमेंट की सुविधा भी मिलने लगी है और साथ में अब यहां से आप ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड या पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड करने की सुविधा भी मिलेगी. WhatsApp Tips में आपको बताते हैं इन सुविधाओं के बारे में पूरी डिटेल्स.

WhatsApp Tips में जानें अन्य सुविधाएं

सिर्फ एक मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज के जरिए आप कहीं से भी अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं. सरकार ने MYGov Helpdesk WhatsApp Chatbot नंबर दिया है जिसमें आपको कई सुविधाएं मिलती हैं और WhatsApp Tips में आपको उन सुविधाओं के बारे में बताते हैं.

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Tips: आधार और पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स अब व्हाट्सएप से करें डाउनलोड, जानें तरीका
  1. व्हाट्सएप द्वारा डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड करने की सुविधा डिजिलॉकर के तहत मिलेगी. डिजिलॉकर सर्विस को एक्सेस करने के लिए ही भारत सरकार ने MYGov Helpdesk व्हाट्सएप पर उपलब्ध किया है.
  2. MYGov Helpdesk का नंबर 9013151515 है इसे अपने मोबाइल में सेव करें. इसके बाद व्हाट्सएप की कॉन्टेक्ट लिस्ट को रिफ्रेश करके इसके चैटबॉक्स में Hi लिखकर भेजें.
  3. मैसेज भेजने के बाद आपको कोविन या डिजी लॉकर में किसी एक सर्विस को चुनना होगा. अगर आप डिजिलॉकर को चुनते हैं तो YES लिखकर भेजें.
  4. अब 12 अंकों के आधार नंबर को DigiLocker अकाउंट से लिंक करने के बाद ऑथेंटिकेट करिए. इसके बाद ओटीपी आएगा इसे आपको दर्ज करना होगा.
  5. आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होगा और चैटबोट लिस्ट में डिजिलॉकर अकाउंट के साथ डॉक्यूमेंट का लिंक दिखेगा इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट्स की PDF फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं.

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स करें डाउनलोड?

DigiLocker के जरिए आप ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र यानी आरसी, बीमा पॉलिसी- दोपहिया, 10वीं क्लास की मार्कशीट, 12वीं क्लास की मार्कशीट और बीमा पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स जैसे दस्तावेज ही डाउनलोड किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: अगर ये SMS गलती से दिख जाए कभी, तो तुरंत कर दें डिलीट, नहीं तो हैकर कर देंगे बड़ा नुकसान

Tags

Share this story