Whatsapp Tips: अब आपकी सीक्रेट बातों को छिपाएगा ये ऐप, आपके आलावा कोई नहीं पढ़ पाएगा चैट, जानें कौन सी ऐप देगी ये सुविधा
Whatsapp Tips: स्मार्टफोन पर व्हाट्सअप मैसेज से बात करना बहुत सरल और आसान है। हर छोटी-मोटी बातें व्हाट्सअप के जरिये होती हैं। ऐसे में प्राइवेसी का होना बहुत जरुरी है। आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे जिससे बगल में बैठा व्यक्ति भी आपकी चैट नहीं पढ़ सकेगा।
प्राइवेट चैट में कैसे लग सकता है वर्चुअल पर्दा
हर कोई अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से प्राइवेट चैट करता है जिसे वह सीक्रेट रखना चाहता है। कभी बाहर या पार्क में बगल में बैठा व्यक्ति हमारी चैट आसानी से पढ़ लेता है। चैट को सीक्रेट बनाने के लिए एक ऐसा तरीका है जिससे व्हाट्सअप पर वर्चुअल पर्दा लग जाएगा।
वर्चुअल पर्दा लगाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। प्ले स्टोर पर MaskChat-Hides Chat ऐप को अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करना होगा। इसमें एड-फ्री एक्सपीरिएंस के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इस ऐप को इंस्टाल करने के बाद आप आसानी से वर्चुअल पर्दा लगा सकते हैं। इस एप से आपकी चैट पूरी सीक्रेट रहेगी।
ये ऐप व्हाट्सअप के अलावा इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी काम करती है। इस ऐप को परमिशन देने के बाद आप आसानी से हर मैसेजिंग ऐप की चैट को सीक्रेट रख सकते हैं। व्हाट्सअप पर इन्क्रिप्शन का भी ऑप्शन होता है जिससे सिर्फ एक व्यक्ति ही इसे पढ़ सकता है लेकिन मास्कचैट के जरिये पास बैठा व्यक्ति भी इसे नहीं पढ़ पाएगा।
इसे भी पढ़ें: YouTube Ads: यूट्यूब के विज्ञापन से हैं परेशान तो आजमाइए ये तरकीब, छोटी सी सेटिंग से हटेगा ऐड, जानें पूरा प्रोसेस