WhatsApp यूजर्स दें ध्यान, तुरंत कर लें ये काम, नहीं तो चैट से धो बैठेंगे हाथ

 
WhatsApp यूजर्स दें ध्यान, तुरंत कर लें ये काम, नहीं तो चैट से धो बैठेंगे हाथ

WhatsApp: व्हाट्सएप अपने यूजर्स की सुविधाओं के लिए समय समय पर नए नए फीचर्स लाता रहता है.इसी क्रम में चैट को सेफ बनाने के लिए भी WhatsApp जबरदस्त फीचर्स लेकर के आया है. इस फीचर का नाम है मेसेज टाइमर (message timer) . यह फीचर आपके भेजे गए मैसेज को ऑटोमेटिकली Unsend कर देगा. खास बात है कि इसे आप किसी भी नई चैट के लिए एक्टिवेट कर सकते हैं.

पुराने व्हाट्सएप मैसेज को गायब करके अपनी प्राइवेसी में सुधार करने के लिए यह एक अच्छा फीचर है. आप गायब होने वाले मैसेज (Disappearing Messages) को सभी नई चैट के लिए ऑटोमैटिकली से एक्टिवेट करने के लिए सेट कर सकते हैं.

WhatsApp यूजर्स दें ध्यान, तुरंत कर लें ये काम, नहीं तो चैट से धो बैठेंगे हाथ
Source- PixaBay

इससे कोई भी मौजूदा चैट प्रभावित नहीं होगी. गायब होने के लिए आप 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिनों का समय निर्धारित कर सकते हैं. आप तुरंत इस फीचर का फायदा उठाएंऔर इस खबर को तुरंत दूसरों को शेयर करें.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें : Smartphone पर भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

Tags

Share this story