Airtel और Jio 5G में किसका इंटरनेट है दमदार? जानें कौन है सबसे ज्यादा बेहतर
आज के समय में हर किसी के पास स्मार्ट फोन है और हर कोई एयरटेल (Airtel) या जियो (Jio) का इंटरनेट इस्तेमाल भी करता है. हालांकि अभी लोग 4जी नेटवर्क का प्रयोग बड़े मजेदारी से कर रहे हैं फिलहाल 5जी आ तो गया है लेकिन इसका इस्तेमाल चुनिंदा लोग ही कर रहे हैं. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एयरटेल और जियो 5जी के इस नेटवर्क में सबसे ज्यादा दमदार है. किसका नेटवर्क ज्यादा तेज और प्रभावशाली है.
माना जाता है कि 4जी नेटवर्क को खड़ा रहने के लिए नॉन स्टैंड अलोन 5जी नेटवर्क की जरूरत होती है. इसमें 4जी LTE के EPC को 5जी टॉवर के न्यू रेडियो से जोड़ा जाता है. यानि कि नॉन स्टैंड अलोन 5जी टॉवर 4जी के EPC पर अपना काम करता है और इस तरह से ये 5जी कनेक्टिविटी अपने यूजर को देता है. 5जी का टॉवर 5जी के EPC पर आधारित रहता है. यह 4जी से अलग एक नेटवर्क होता है. इस नेटवर्क को विकसित करने में अधिक खर्च आता है.
वहीं स्टैंड अलोन और नॉन स्टैंड अलोन दोनों ही नेटवर्क बेस्ट हैं जबकि Jio सीधे स्टैंड अलोन नेटवर्क पर पैसा लगा रहा है. लेकिन एयरटेल पहले नॉन स्टैंड अलोन नेटवर्क को विकसित कर रहा है फिर स्टैंड अलोन नेटवर्क पर शिफ्ट होगा, क्योंकि एयरटेल ने पहले से 4जी नेटवर्क पर काफी पैसा खर्च कर चुका है. आपको बता दें कि भारत में जब ड्राइवलेस कार जैसी तकनीक लागू होगी, तब तक एयरटेल पूरी तरह से स्टैंड अलोन नेटवर्क पर शिफ्ट हो जाएगा, इसलिए इन दोनों कंपनियों के नेटवर्क अच्छे हैं.
जियो इस नेटवर्क पर कर रही है काम
दरअसल, रिलाइंस जियो लो बैंड 5जी , मिड-बैंड 5जी और Sub 6-GHz 5जी बैंड पर का किया जा रहा है। साथ ही कंपनी mmWave 5जी बैंड पर काम किया जा रहा है, जो हाई स्पीड इंटरनेट के लिए जरूरी होता है. लेकिन Airtel लो-बैंड 5G पर काम कर रही है. Airtel ने हाल ही में 4 जी हार्डवेयर के साथ नॉन स्टैंड अलोन नेटवर्क पर लो-बैंड 5जी नेटवर्क का लाइव डेमो दिया था. साथ ही Airtel ने mmWave 5जी बैंड का ऐलान नहीं किया है.
Facebook, WhatsApp और Instagram डाउन होने के बाद Mark Zuckerberg को हुआ भारी नुकसान
ये भी पढ़ें: Truecaller में हैं कई खास फीचर्स, स्पैम मैसेज से लेकर कॉल सभी को मिनटों में लेता है पहचान