क्यों स्लो चार्ज होता है आपका स्मार्टफोन? जानिए चुटकियों में ठीक करने का आसान तरीका
फोन का स्लो चार्ज होना, यह एक बङी समस्या है जो लगभग सभी को होती है इस स्लो चार्जिंग के कुछ कारण भी है ऐसे में हमें इनके बारे में जानना चाहिए. समय के साथ-साथ फोन पुराना होता जाता है तो उसमें कई सारी दिक्कतें आने लगती है लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत है स्लो चार्जिंग. अगर हम चाहें तो कुछ टिप्स को इस्तेमाल करके ठीक कर सकते हैं लेकिन पहले जान लेते है कि ये दिक्कत क्यों होती है. इसका मुख्य कारण तो वैसे फोन का पुराना होना ही है लेकिन कुछ और भी कारण है, आइए उनके बारे में जानते हैं.
फोन का पावर स्लॉट:
स्लो चार्जिंग का एक कारण पावर स्लॉट भी है जैसा कि हम जानते हैं कि सॉकेट पावर प्लग में लगता है फिर सॉकेट में Cable लगता है और फिर वो Cable हमारे फोन में लगता है लेकिन कई बार स्लॉट में धूल या डस्ट चली जाती है तब स्लो चार्जिंग की समस्या होती है और कभी-कभी स्लॉट डेमेज हो जाता है जिसकी वजह से भी स्लो चार्जिंग की समस्या होती है. ऐसे में आप एक बार अपने फोन का स्लॉट चैक करें और स्लॉट को साफ कर लीजिए.
चार्जिंग केबल:
इसका एक कारण चार्जिंग केबल भी होती है क्योंकि जैसे-जैसे केबल पुराना होता है तो खराब होने के चान्स काफी बढ जाते हैं. शायद आपको पता नहीं होगा कि, चार्जिंग केबल के अन्दर छोटे-छोटे वायर होते हैं जो कभी कभार टूट जाते हैं और हमें इसका पता भी नहीं चलता है. इसलिए एक बार अपना चार्जिंग केबल बदलकर देखिए. कभी-कभी चार्जिंग एडेप्टर भी खराब हो जाता है तब फोन स्लो चार्ज होने लगता है.
जैसा कि हमनें देखा, स्लो चार्जिंग के बहुत से कारण है लेकिन सबसे बङा कारण धूल और डस्ट ही है इसलिए जितना हो सके इस बात का ध्यान रखें कि कहीं आपने अपना चार्जर किसी ऐसी जगह तो नहीं रखा, जहाँ धूल आती है.
स्लो चार्जिंग की समस्या को कैसे ठीक करें:
स्लो चार्जिंग की समस्या को ठीक करने के लिए, आप चार्जर के सभी स्लॉट को साफ कपङे से साथ करें या एयर प्रेसर से भी साफ कर सकते हैं. ध्यान रखें हेयर डरायर से साफ नहीं करें. एयर प्रेसर से भी हवा मारने पर अगर ठीक से काम नहीं कर रहा है तो पावर एडेप्टर बदल कर देखें. अगर फिर भी समस्या आ रही है तो एक बार केबल को भी बदल कर देख लें, शायद केबल बदलने से ठीक हो जाये. ये सब करने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है तो आपको चार्जर बदल लेना चाहिए. अगर आप चार्जर नहीं बदलते हैं तो इससे आपके फोन के सॉकेट को खतरा रहता है. इसलिए इसको बदल लेना ही ठीक है.
यह भी पढें: किसी का भी Whatsapp Status ऐसे करें डाउनलोड, जानिए आसान तरीका