Xiaomi 13T: 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मिलेगी दमदार बैटरी, जानें क्या होगा खास

Xiaomi 13T: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiomi) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है. जानकारी के मुताबिक कंपनी सितंबर 2023 में Xiaomi 13T सीरीज को लॉन्च कर सकती है. इसके तहत कंपनी Xiaomi 13T और 13T Pro स्मार्टफोन को बाजार में उतारेगी. इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी दिया जाएगा. साथ ही इसमें दमदार बैटरी भी देखने को मिल सकती है.
Xiaomi 13T Specifications
आपको बता दें कि Xiaomi 13T Pro और Xiaomi 13T में 6.67-इंच क्रिस्टलरेस AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. ये डिस्प्ले 144Hz का रिफ्रेश रेट देगा. इसके साथ ही Xiaomi 13T स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8200-अल्ट्रा चिपसेट प्रोसेसर पर काम करेगा. वहीं 13T प्रो डाइमेंशन 9200+ प्रोसेसर पर कार्य करने में सक्षम होगा. इतना ही नहीं ये दोनों स्मार्टफोन कंपनी के MIUI 14 बेस्ड एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे.
Xiaomi 13T Camera
अब इन फोन्स के कैमरे की बात करें तो Xiaomi 13T और 13T Pro के पीछे ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP Leica वाइड-एंगल कैमरा दिया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें 12MP Leica अल्ट्रावाइड कैमरा भी मौजूद होगा. कंपनी इन स्मार्टफोन्स में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी प्रदान करा सकती है. बैटरी की बात करें तो 13T Pro और Xiaomi 13T में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगी. ये बैटरी 120W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
Xiaomi 13T Price
फिलहाल कंपनी ने अपने इन आगामी स्मार्टफोन्स की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो Xiaomi 13T Pro के 12 जीबी रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत करीब 73,990 रुपए तक हो सकती है. वहीं 13T Pro के 16 जीबी रैम और 1TB वेरिएंट की कीमत 90,400 रुपए तक जाने की संभावना है. हालांकि कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के भारत में लॉन्च किए जाने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Infinix Inbook X3 Slim 30 हजार से भी कम कीमत में उपलब्ध है ये लैपटॉप, स्लीक डिजाइन के साथ है दमदार बैटरी बैकअप