Xiaomi 14: तगड़ी बैटरी और लाजवाब फीचर्स के साथ धूम मचाएगा शाओमी का नया स्मार्टफोन, जानें फुल डिटेल्स

Xiaomi 14: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiomi) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Xiaomi 14 को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन में आपको दमदार बैटरी के साथ ही जोरदार फीचर्स भी प्रदान कराए जाएंगे. इतना ही नहीं इस आगामी स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया जाएगा. Xiaomi 14 में कंपनी एक बड़े वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल प्रदान कराएगा. वहीं इसमें 4600 एमएएच की दमदार बैटरी भी मिलने की संभावना है.
Xiaomi 14 Specifications
आपको बता दें कि Xiaomi 14 आगामी स्मार्टफोन में एक 6.44-इंच C8 OLED 12-बिट डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगा. वहीं ये स्मार्टफोन डॉल्बी विजन और HDR10+ को भी सपोर्ट करेगा.
वहीं ये फोन IP68-प्रमाणित होगा जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से खराब नहीं होगा. इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. वहीं इसमें LPDDR5x रैम और UFS 4 स्टोरेज प्रदान कराई जाएगी. इसके अलावा इस फोन में 4,600mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी जो 90W के वायर्ड, 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
Xiaomi 14 Camera
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो जानकारी के मुताबिक इस आगामी स्मार्टफोन में एक 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टैलीफोटो कैमरा और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी प्रदान कराया जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए इसमें एक 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा.
Xiaomi 14 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल शाओमी ने अपने इस फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 30 से 35 हजार रुपए तक की कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया फोन खरीदना चाहते हैं तो शाओमी का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A05s Xiaomi की बैंड बजाने आ रहा सैमसंग का नया स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास