Xiaomi 14 Pro: 50MP कैमरे के साथ जल्द एंट्री मारेगा शाओमी का नया स्मार्टफोन, सैमसंग और विवो की बढ़ेगी टेंशन

 
Xiaomi 14 Pro

Xiaomi 14 Pro: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiomi) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Xiaomi 14 Pro को मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस फोन के डिटेल्स हालही में लीक हुई हैं जिससे पता चलता है कि कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराएगी. वहीं इसमें दमदार बैटरी भी प्रदान करा सकती है. इतना ही नहीं इसमें एक पॉवरफुल प्रोसेसर भी दिया जाएगा. एक्सपर्ट्स की मानें तो इस फोन के एंट्री के बाद सैमसंग (Samsung) और विवो (Vivo) की टेंशन जरुर बढ़ सकती है.

Xiaomi 14 Pro Camera

आपको बता दें कि कंपनी इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप प्रदान कराएगी. इसमें एक 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें एक टेलीमैक्रो कैमरा भी मौजूद होगा. वहीं इसमें एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा. इस नए स्मार्टफोन में 2K डिस्प्ले दी जाएगी. इसके अलावा ये नया फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा.

WhatsApp Group Join Now

Xiaomi 14 Pro Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल शाओमी ने अपने इस आगामी फोन की कीमतों से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसे करीब 25 हजार रुपए तक की कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इसके बैटरी की बात करें तो इसमें 4600 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई जाएगी. ये बैटरी 33 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी जिसकी मदद से ये फोन मिनटो में फुल चार्ज हो जाएगा. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी वोल्ट, जीपीएस नेविगेशन, वाई-फाई जैसी सुविधाएं भी देखने को मिल जाएंगे. ऐसे में अगर आप भी कोई नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो शाओमी का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

 

यह भी पढ़ेंOnePlus Tablet एप्पल की बत्ती गुल करने आ रहा वनप्लस का सबसे सस्ता टैबलेट, फीचर्स देख खुशी से झूम उठेंगे आप

Tags

Share this story