Apple को पछाड़ Xiaomi बनी दुनिया की दूसरी सबसे बङी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, जानें कौन है नंबर 1
Xiaomi, 2021 की दूसरी तिमाही में दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गई हैं. रिसर्च फर्म Canalys ने अपनी रिपोर्ट में बताया हैं कि Xiaomi दुनिया की दूसरी सबसे बङी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी बन गई हैं. वहीं नंबर 1 पर अब भी Samsung अपना कब्जा जमाए हुए है.
Canalys ने अपनी रिपोर्ट में बताया हैं कि Xiaomi ने स्मार्टफोन शिपमेंट में 83 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की हैं. स्मार्टफोन मार्केट में 19 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ नंबर 1 पर है, वहीं Xiaomi 17 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ नंबर 2 पर और 14 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ Apple नंबर 3 पर आ गई हैं. रिसर्च फर्म Canalys का कहना हैं कि Samsung और Apple की तुलना में Xiaomi औसत बिक्री मूल्य 40 से 70 प्रतिशत कम है इसलिए Xiaomi नंबर दो पर जगह बना पाया हैं.
आपको बता दें कि इस साल की पहली तिमाही में Xiaomi ने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए थे जिसमें कंपनी के Mi 11 Ultra ने अपना अलग ही जलवा बिखेरा था. रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के अनुसार OPPO और Vivo के शिपमेंट में 28 और 27 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई हैं.
OPPO और Vivo दोनों ही 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ नंबर 4 और 5 पर हैं. Canalys की रिपोर्ट में बताया गया है कि Xiaomi की शिपमेंट में लैटिन अमेरिका में 300 प्रतिशत, अफ्रीका में 150 प्रतिशत और पश्चिमी यूरोप में 150 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं.
यह भी पढें: Xiaomi लाया HyperCharge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, सिर्फ़ 8 मिनट में करे फ़ोन चार्ज