Xiaomi लाया HyperCharge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, सिर्फ़ 8 मिनट में करे फ़ोन चार्ज

 
Xiaomi लाया HyperCharge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, सिर्फ़ 8 मिनट में करे फ़ोन चार्ज

चीनी कंपनी शाओमी (Xiaomi) गजब की टेक्नोलॉजी लेकर आई है. यह शाओमी की HyperCharge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है. शाओमी की 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी सिर्फ 8 मिनट में ही स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर देगी. वही 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के अलावा कंपनी ने अपनी 120W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी पेश किया है. कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी सिर्फ 15 मिनट में ही स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर देती है.

कंपनी द्वारा जारी विडियो में 200 वाट चार्जिंग सलूशन के जरिए शाओमी की बैटरी सिर्फ 3 मिनट में ही 4000mAh बैटरी को 50 फीसदी चार्ज कर देता है. वहीं 100 फीसदी बैटरी चार्ज होने में 8 मिनट लगते हैं.

https://youtu.be/obff6ZdhisU

वहीं बात करें नई 120 वाट वायरलेस चार्जिंग की तो कंपनी का दावा है कि 4000mAh बैटरी 1 मिनट में 10 प्रतिशत, 7 मिनट में 50 प्रतिशत औ सिर्फ 15 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगी. 120 वाट वायर्ड और 120 वाट वायरलेस HyperCharge सोल्युशन को शाओमी मी 11 प्रो के कस्टम बिल्ड वर्जन को पावर देते देखा जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

80W वायरलेस चार्जिंग के बाद अब 120W हाइपर टेक्नोलॉजी

बतादे, 120W वायर्ड और 120W वायरलेस हाइपर चार्ज सॉल्यूशंस को Xiaommi Mi 11 Pro के कस्टम बिल्ड वर्जन में देखा गया है. गौरतलब है 120W वायरलेस HyperCharge टेक्नोलॉजी पिछले साल अक्टूबर में आई शाओमी की 80W वायरलेस चार्जिंग के सक्सेसर के रूप में आई है. 80W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4,000 mAh वाली बैटरी को सिर्फ 19 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है.

https://twitter.com/Xiaomi/status/1399184110841597955?s=20

शाओमी ने अपनी 120W चार्जिंग सॉल्यूशन की घोषणा Mi 10 Ultra के साथ की है, जो कि 4,500 mAh की बैटरी के साथ आया है. यह टेक्नोलॉजी Mi 10 Ultra को सिर्फ 23 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है.

ये भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किए 4 नए Chromebook, टचस्क्रीन सपोर्ट के साथ मिलेगा दमदार फीचर्स

Tags

Share this story