Xiaomi Pad 6: इस दिन भारत में लॉन्च होगा 8,840mAh बैटरी वाला शाओमी का नया टैबलेट, जानिए फीचर्स
Xiaomi Pad 6: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में शाओमी ने एक से बढ़कर एक झंडे लगाए हैं. बाजार में भारी डिमांड के साथ शाओमी के स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टटीवी की बिक्री होती है. इस बार शाओमी अपना नया टैबलेट बाजार में उतारने का मन बना रहा है. जानकारी के मुताबिक, शाओमी पैड 6 को भारतीय बाजार में 13 जून को लॉन्च करेगा. अपकमिंग टैबलेट में बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. परफॉर्मन्स और डिजाइन की बात करें तो दिखने में काफी स्टाइलिश लगता है. शाओमी ने नए टैबलेट का टीजर भी जारी किया है जिसमें साफ़ समझ आ रहा है कि 13 जून को बाजार में ये नया टैबलेट दस्तक देगा.
इस नए टैबलेट को ग्रे और ब्लू कलर में पेश किया जा सकता है. चीन में Xiaomi पैड 6 और प्रो को लॉन्च किया गया है. भारत में ये दोनों लॉन्च होंगे या सिर्फ एक अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है. आने वाले नए टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट दिया है. शाओमी का नया टैबलेट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ सकता है.
Xiaomi Pad 6 के क्या हैं फीचर्स
कनेक्टिविटी की बात करें तो ब्लूटूथ, वाईफाई और टाइप सी के साथ ये नया टैबलेट आता है. साउंड के लिए इसमें डॉल्बी अट्मॉस के साथ 4 स्पीकर और 4 मइक्रोफ़ोन दिए हुए हैं. शाओमी ने अपने नए टैबलेट में एंड्रायड 13 ओएस दिया है जो MIUI 14 कस्टम स्किन के साथ चलता है. इससे इसकी प्रोसेस स्पीड काफी तेज हो जाती है. इसकी डिस्प्ले 11 इंच की दी गई है जो 2.8K डिस्प्ले के साथ आती है. इसका रिफ्रेश रेट 144hz है.
चिपसेट की बात करें तो स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट से नया टैबलेट काफी अच्छा काम करता है. बैक कैमरे के लिए आपको टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया हुआ है. अगर आप सेल्फी लेने के शौक़ीन हैं तो आपको इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है. बैटरी की बात करें तो अपकमिंग टैबलेट में 8,840mAh बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
इसे भी पढ़ें: Apple WWDC 2023: ऐपल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 17 लॉन्च, iPhone वॉलपेपर पर नए कस्टमाइजेशन फीचर, जानिए खूबी