Xiaomi Vacuum-Mop 2i: ऑटोमैटिक घर की साफ-सफाई के लिए आ गया रोबोट, जानें खूबी

 
Xiaomi Vacuum-Mop 2i: ऑटोमैटिक घर की साफ-सफाई के लिए आ गया रोबोट, जानें खूबी

Xiaomi Vacuum-Mop 2i: घर की साफ-सफाई के लिए अब आपको अपनी कमर नहीं तोड़नी पड़ेगी. शाओमी ने एक बेहतरीन वैक्यूम क्लीनर पेश किया है. जॉब करने वाले लोगों के लिए घर की साफ - सफाई करना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में अगर आप Xiaomi Vacuum-Mop 2i वैक्यूम क्लीनर खरीद लेते हैं तो ये काम फटाफट हो जाएगा. अगर आप काम वाली बाई रखते हैं तो उसे कम से कम हजार रुपए महीना देने पड़ते हैं. ये आपके बजट को हिला सकता है. साथ ही बाई वाली के नखरे अलग सहने पड़ते हैं. शाओमी के ओर से आपकी टेंशन को कम करने के लिए किफायती रोबोट लॉन्च किया गया है, जो मिनटों में घर की सफाई कर सकता है.

वैक्यूम क्लीनर में 2,600mAh की बैटरी है, जो फुल चार्जिंग पर 100 मिनट तक काम कर सकती है. इसके जरिए फुल बैटरी पर 1,200 वर्ग फुट तक सफाई की जा सकती है. वैक्यूम क्लीनर की मदद से घर का झाड़ू पोछा तुरन्त हो जाता है. दिल्ली और नोयडा में अक्सर काम वाली बाई की समस्या बनी रहती है. ऐसे में ये मशीन काम की है.

WhatsApp Group Join Now

Xiaomi Vacuum-Mop 2i की क्या है कीमत

शाओमी रोबोट वैक्यूम-मॉप 2i की कीमत 16,999 रुपये है. अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से रोबोट वैक्यूम-मॉप 2i को 28 अप्रैल 2023 से खरीदा जा सकता है. ये एक बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है. इसके जरिए घर के फ्लोर साफ हो सकते हैं. वैक्यूम क्लीनर में 2,600mAh की बैटरी है, जो फुल चार्जिंग पर 100 मिनट तक काम कर सकती है.

25 हाई प्रेसिशन सेंसर के साथ आने वाला डिवाइट सफाई करने के लिए वॉल सेंसर, टक्कर सेंसर, डॉकिंग सेंसर, व्हील स्पीड सेंसर और क्लिफ सेंसर के साथ है. मजबूत मोटर के साथ आने वाला ये डिवाइस 2200 Pa सक्शन आउटपुट में सक्षम है एक ऑप्टिकल सेंसर एडेड नेविगेशन सिस्टम और नए गायरोस्कोप है.

इसे भी पढ़ें: Vivo Vs Oneplus: दमदार बैटरी में वीवो और वनप्लस के फोन में कौन है बेस्ट? जानिए फीचर्स और कीमत

Tags

Share this story