Xiaomi Walkie Talkie: आजकल स्मार्टफोन के जमाने में लोग कम वॉकी टॉकी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन तेजी से बढ़ रहे महंगा रिचार्ज दिक्कत पैदा कर रहा है. ऐसे में अगर आपको 5 किलोमीटर की रेंज तक दिनभर कई बार कॉल करनी पड़ती है तो आप ये वॉकी टॉकी को ले सकते हैं. हालही में विदेश में शाओमी ने वॉकी टॉकी 2S पेश किया है जो काफी स्टाइलिश और किफायती है. इसमें आपको आवाज काफी साफ़ आती है और इसमें आपको 120 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है. इसे चीन से बाहर कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.
इसमें 4W ट्रांसमिशन पावर दी गई है. आप इसे USB Type-C से चार्ज कर सकते हैं. इसमें IP54 रेटिंग दी गई है. यह डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है. यह सिर्फ वॉकी टॉकी की तरह ही नहीं बल्कि FM के तौर पर भी काम करता है. इसमें 1.7 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है. इसकी ग्रिप और फील काफी अच्छी है. इसकी बॉडी टेक्चर्ड है.
Xiaomi Walkie Talkie की क्या है कीमत
इसे चीन में 299 चीनी युआन में खरीदा जा सकता है. भारतीय कीमत के अनुसार, यह 3,644 रुपये है. चीनी ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. यह नया वॉकी टॉकी है. इसका नाम Xiaomi Walkie Talkie 2S है. यह प्रोडक्ट 4W ट्रांसमिशन पावर से लैस है. यह 5 किलो दूर से भी कॉल कर बात करने की क्षमता देता है.

इसमें आपको 3.5mm का हेडफोन जैक भी मिल जाएगा. इसके अलावा Xiaomi Walkie Talkie 2S में 20 लॉन्ग डिस्टेंस चैनल्स के साथ-साथ 80 कस्टम चैनल भी दिए गए हैं. इसमें 36mm का स्पीकर दिया गया है जो लाउट ऑडियो अनुभव देता है. साथ ही इसकी मोटाई 15mm है. इसका वजन मात्र 130 ग्राम है.
इसे भी पढ़ें: Xiaomi 13 Pro: 50MP कैमरे के साथ इस दिन लॉन्च होगा शाओमी का ये फोन, जानिए खासियत