Xiaomi Watch 2 Pro: लाजवाब फीचर्स के साथ मिलेगा ब्लूटूथ कॉलिंग, जानें कैसी होगी नई स्मार्टवॉच

इस आगामी स्मार्टवॉच में सर्कुलर डिजाइन देखने को मिल सकता है. वहीं इसके दो कलर ऑप्शन के साथ दस्तक देने की संभावना है.
  
Xiaomi Watch 2 Pro

Xiaomi Watch 2 Pro: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiomi) जल्द ही अपनी एक नई स्मार्टवॉच को देश में जल्द ही लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही इस नई स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग भी देखने को मिल जाएगी. वहीं इसमें कई सारी खूबियां भी देखने को मिलेंगी. इतना ही नहीं ये एक वॉटरप्रूफ स्मार्टवॉच होने वाली है. इतना ही नहीं इसका डिजाइन भी बेहतरीन होने वाला है. साथ ही इस वॉच को कंपनी कुछ कम कीमत में लॉन्च कर सकती है.

Xiaomi Watch 2 Pro Specifications

आपको बता दें कि इस आगामी स्मार्टवॉच में सर्कुलर डिजाइन देखने को मिल सकता है. वहीं इसके दो कलर ऑप्शन के साथ दस्तक देने की संभावना है. इसमें पहला ब्राउन लेदर स्ट्रैप के साथ एक सिल्वर बॉडी वाला है, वहीं दूसरे ऑप्शन में एक ब्लैक स्ट्रैप के साथ ब्लैक एस्थेटिक डिजाइन मिलने वाला है. इसके अलावा इसमें साइड में नेविगेशन के लिए रोटेटिंग क्राउन वाले दो बटन भी प्रदान कराए जाएंगे.

इसके साथ ही इस स्मार्टवॉच में 1.43 इंच की हाई-रेजॉल्यूशन राउंड AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही इस डिस्प्ले में ऑलवेज-ऑन फीचर दिया जाएगा. साथ ही इसमें ब्लूटूथ और 4जी एलटीई वर्जन भी मौजूद होंगे. इतना ही नहीं हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें बॉडी कंपोजिशन एनालिसिस, स्लीप ट्रैकिंग और SpO2 ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी.

Xiaomi Watch 2 Pro Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये नई स्मार्टवॉच Wear OS 3  ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने में सक्षम होगी. इसके साथ ही कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस नई स्मार्टवॉच को करीब 5 से 6 हजार रुपए तक कि कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

 

यह भी पढ़ेंTecno Spark 10 Pro 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ जबरदस्त है बैटरी, जानें क्या है ये नया स्मार्टफोन

Share this story

Around The Web

अभी अभी