comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकXiaomi Watch S1 Pro: MWC 2023 इवेंट में पेश की गई ये जबरदस्त स्मार्टवॉच, जानिए खासियत

Xiaomi Watch S1 Pro: MWC 2023 इवेंट में पेश की गई ये जबरदस्त स्मार्टवॉच, जानिए खासियत

Published Date:

Xiaomi Watch S1 Pro: स्मार्टवॉच की रेंज में शाओमी ने MWC 2023 इवेंट में अपनी नई स्मार्टवॉच पेश की है. इसका डिजाइन बहुत ही यूनिक है और देखने में काफी आकर्षक लगती है. कंपनी की ओर से शाओमी 13 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने के अलावा MIUI 14 अपडेट फोन और बड्स 4 प्रो ट्रू वायरलेस इयरफ़ोन का ऐलान किया जा चुका है. इसमें 1.47 इंच का गोल AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 480×480 पिक्सल है. डिवाइस MIUI वॉच ओएस द्वारा संचालित है. इसमें 100 से अधिक फिटनेस ट्रैकिंग मोड हैं, और स्मार्टवॉच पर कॉल करना भी संभव है.

इसके दो वेरिएंट रबर स्ट्रैप के साथ ब्लैक कलर ऑप्शन और लेदर स्ट्रैप के साथ सिल्वर में उपलब्ध होंगे. शाओमी वॉच एस1 प्रो में स्टेनलेस स्टील की बॉडी है, जिसमें घूमने वाला क्राउन, एक अतिरिक्त फिजिकल बटन और सफ़ायर ग्लास है. इसके अलावा स्लीप, हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग के साथ कई अन्य स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स भी हैं.

Xiaomi Watch S1 Pro
Xiaomi Watch S1 Pro

Xiaomi Watch S1 Pro की क्या है कीमत

शाओमी वॉच एस1 प्रो चीन में अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत CNY 1499 (लगभग 17,900 रुपये) है. वैश्विक संभावित कीमत EUR 299 (लगभग 26,200 रुपये) से थोड़ी अधिक हो सकती है. शाओमी वॉच एस1 प्रो को भी इस इवेंट के दौरान कंपनी ने घोषित कर दिया है. इसमें 5ATM वाटर रेसिस्टेंस और 500mAh की बैटरी है, जिसमें एक बार चार्ज करने पर 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ का दावा किया गया है.

Xiaomi Watch S1 Pro
Xiaomi Watch S1 Pro

स्मार्टफोन से रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ वायरलेस चार्जिंग, कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए एनएफसी और एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट शामिल हैं. इसमें GPS टेक्नॉलोजी के सपोर्ट के साथ बिल्ट इन सैटेलाइट लोकेशन ट्रैकिंग है. डिवाइस MIUI वॉच ओएस द्वारा संचालित है.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi 12 Pro 5G: 1 मार्च से सस्ता हो गया शाओमी का ये शानदार फोन, जानें कितनी है छूट

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Nothing Phone 2: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है नथिंग फोन 2, जानें फीचर्स

Nothing Phone 2: नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन...

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...