Xiomi 13T: 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ तहलका मचाएगा शाओमी का नया स्मार्टफोन, जानें कैसे होंगे फीचर्स
Xiomi 13T: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiomi) जल्द ही अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Xiomi 13T को मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही इस फोन में आपको कई सारे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं जानकारी के अनुसार कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में उतार सकती है. इस स्मार्टफोन को 26 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है. इसके अलावा इस फोन को कंपनी 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी मार्केट में उतार सकती है.
Xiomi 13T Specifications
आपको बता दें कि शाओमी का नया स्मार्टफोन ब्लैक, ग्रीन और ब्लू जैसे रंगों में मार्केट में दस्तक देगा. इसके अलावा इस फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्प्ले 144Hz का रिफ्रेश रेट देगा. वहीं ये स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 अल्ट्रा चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. इतना ही नहीं ये फोन एंड्राइड 13 बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने में सक्षम होगा.
Xiomi 13T Camera
अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा प्रदान करेगी. इसके साथ ही इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP के दो अन्य कैमरे भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा. बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई जाएगी. ये बैटरी 67 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
Xiomi 13T Price
फिलहाल शाओमी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं प्रदान कराई है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसके 8जीबी+256जीबी वैरिएंट की कीमत करीब 62 हजार रुपए रख सकती है. वहीं इसके 12जीबी+512जीबी वैरिएंट की कीमत लगभग 69 हजार रुपए तक जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Motorola G54 5G 12GB रैम के साथ बेहद धांसू है मोटोरोला का 5G स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत