Year Ender 2022: बजट फोन की भरमार रही इस साल, इंफीनिक्स से लेकर रियलमी ने दिखाया दम, जानें क्या रही मार्केट डिमांड

 
Year Ender 2022: बजट फोन की भरमार रही इस साल, इंफीनिक्स से लेकर रियलमी ने दिखाया दम, जानें क्या रही मार्केट डिमांड

Year Ender 2022: इस साल कई बजट फोन, मिड-रेंज और प्रीमियम फोन की पेशकश की गई है. हर कंपनी ने अपने बजट स्मार्टफोन लांच किये जिनमें से कुछ की सेल सबसे ज्यादा रही है. इस साल बाज़ार में सैमसंग, शाओमी, रियलमी और मोटोराला जैसी कंपनियों के फोन ने बाज़ार में खूब धूम मचाई.

साल 2022 में ही 5G सर्विस को पीएम मोदी ने लांच किया. इसके बाद लोगों में 5G स्मार्टफोन लेने की होड़ मच गई. नया साल आने में कुछ ही दिन बाकी है. फोन लॉन्चिंग के मामले में 2022 एक अच्छा साल रहा है. अगर आप भी कोई बढ़िया फोन लेने का मन बना रहे हैं तो आप इस लिस्ट में पसंद कर सकते हैं. आइये जानते हैं सबसे ज्यादा बिकने वाले कौन से स्मार्टफोन हैं.

WhatsApp Group Join Now

Year Ender 2022 में कौन से हैं बजट स्मार्टफोन

Infinix Note 12: इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये है. ये फोन 4जीबी/64जीबी के स्टोरेज में आता है. इसमें 6.7 इंच का फुल-HD+ एमोलेड डिस्प्ले है. हैंडसेट मीडियाटेक Helio G88 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 6GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है.Infinix Note 12 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक सेकेंडरी लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर लगे हैं.

Year Ender 2022: बजट फोन की भरमार रही इस साल, इंफीनिक्स से लेकर रियलमी ने दिखाया दम, जानें क्या रही मार्केट डिमांड
infinix note 12

Realme C33 की कीमत 8,999 रुपये है जो 3जीबी/32जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. ये फोन 6.5 इंच फुल स्क्रीन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है. इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7% है. ये फोन 8.3mm अल्ट्रा स्लिम डिज़ाइन के साथ आता है. इसमें 50 मेगापिक्सल AI कैमरा मिलता है. इसमें नाइट मोड मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 5MP का कैमरा मिलता है.

Moto E22s की कीमत 8,999 रुपये है जो 4जीबी/64जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 6.5 इंच का IPS LCD पैनल मिलेगा, जो कि 1600×720 रेज़ोलूशन के साथ आता है. इसका डिस्प्ले पैनल 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 16MP यूनिट का है. वहीं इसका दूसरा लेंस 2MP का डेप्थ सेंसर है.

इसे भी पढ़ें: Year Ender 2022: मैसेज योरसेल्फ जैसे फीचर व्हाट्सऐप पर इस साल रहे सुर्खियों में, जानें कैसा रहा यूजर्स का रिएक्शन

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story