YouTube ने लिया बड़ा एक्शन! अपने प्लेटफॉर्म से डिलीट किए 56 लाख वीडियो, जानिए क्या है कारण
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वीडियो के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए जाने वाले यूट्यूब (YouTube Video Removed) ने एक बड़ा एक्शन लिया है. जानकारी मिली है कि यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म से 56 लाख वीडियो को बिल्कुल हटा यानि डिलीट कर दिया है, क्योंकि इस वीडियो में ऐसा कंटेट था जो कि यूट्यूब की कम्यूनिटी गाइडलाइंस उल्लंघन करता था इसलिए इन सभी वीडियो को हमेशा के लिए हटा दिया गया है.
यूट्यूब के अनुसार जुलाई और सितंबर के बीच कंपनी ने यह एक्शन लिया गया है क्योंकि इन महीनों में कंपनी को 2,71,000 से भी ज्यादा वीडियो को हटाने की अपील मिली थी, लेकिन फिर जुलाई से लेकर सितंबर तक हर 10,000 व्यू में 10 और 11 के बीच ऐसा कंटेंट मिला, जो कम्यूनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहा था.
यूट्यूब हटाएगा सभी आपत्तिजनक कंटेंट
इसके अलावा ब्लॉग में यह भी कहा गया है कि वास्तविक दुनिया के गंभीर नुकसान को रोकने का मतलब यह नहीं है कि यूट्यूब सभी आपत्तिजनक कंटेंट को हटा देगा. आमतौर पर यह माना जाता है कि 'खुली बहस और अभिव्यक्ति की आजादी' बेहतर सामाजिक परिणामों की ओर ले जाती है. ब्लॉग पोस्ट में कहा गया, लेकिन हम कंटेंट के इर्द-गिर्द रेखा खींचने के लिए सावधान हैं, जो हमारे यूजर्स या प्लेटफॉर्म को गंभीर नुकसान पहंचा सकता है'.
यूट्यूब ला रहा YouTube Shorts
आपको बता दें कि यूट्यूब जल्द ही टीवी के लिए भी YouTube Shorts लेकर आ रहा है. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में घोषणा की है कि यूजर्स घर की बड़ी स्क्रीन पर यानि एलईडी टीवी पर भी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो देख सकेंगे. यह फीचर 2019 या उसके बाद लॉन्च होने वाले टीवी पर भी चलेगा.
ये भी पढ़ें: मौज कर दी! दो एंड्राइड फोन में दौड़ेगा एक Whatsapp अकाउंट, जानिए स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट