ZTE AxonPad: MyOS 12 के साथ आने वाला है नया टैबलेट, मिलेगी 4,500mAh पावरफुल बैटरी! जानें लांच डेट

ZTE AxonPad: बहुत जल्द बाजार में नया टैबलेट आने वाला है. ZTE कंपनी कुछ ही दिनों में AxonPad लेकर आया है. ये टैबलेट 12 अप्रैल को 1:30 बजे चीनी बाजार में एक इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने AxonPad के डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा करते हुए एक फोटो भी शेयर की है. यह फोन 22.5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी से लैस हो सकता है. यह फोन Android 12 पर बेस्ड कस्टम MyOS 12 पर काम करता है. टैबलेट के रियर में 50MP का पहला कैमरा, 2MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया जा सकता है.
स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कम्पनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. ZTE Blade V41 Vita में 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट है. ये टैबलेट 12 अप्रैल को 1:30 बजे चीनी बाजार में एक इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने AxonPad के डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा करते हुए एक फोटो भी शेयर की है.
ZTE AxonPad टैबलेट कब होगा लांच
AxonPad के नाम वाला आगामी टैबलेट 12 अप्रैल को 1:30 बजे चीनी बाजार में एक इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. ZTE के अनुसार, ZTE AxonPad में स्क्रीन के चारों ओर एक समान बेजेल्स हैं. टैबलेट के ऊपर और नीचे एंटीना लाइन्स से कंफर्म होता है कि यह मैटल का बना हुआ है. AxonPad में आगे और पीछे एक-एक कैमरे और चार स्पीकर दिए गए हैं. यह टैबलेट यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट से चार्ज होता है.
ZTE द्वारा शेयर की गई फोटो में एक कीबोर्ड और स्टाइलस भी दिया गया है. हालांकि इसे अलग से बेचा जाएगा. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो AxonPad टैबलेट MyOS पर चलता है. यह टैबलेट 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट करता है. हालांकि यह साफ नहीं है कि वाई-फाई ओनली वर्जन होगा भी या नहीं.
इसे भी पढ़ें: HTC Wildfire E3 Lite: 13MP डुअल कैमरे के साथ ये फोन देगा Oppo को टक्कर, जानें फीचर्स