Chhattisgarh CM Oath Ceremony: विष्णुदेव साय बने छत्तीसगढ़ के नए सीएम, PM नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ली शपथ
Chhattisgarh CM Oath Ceremony: सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण समारोह शालीनता के साथ महज 8 मिनट में पूर्ण हो गया। सीएम और डिप्टी सीएम पद की शपथ होते ही कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मौजूद सभी का हाथ जोड़कर व हाथ हिलाकर अभिवादन किया।पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ सीएम पद की शपथ ले ली है। शपथ लेने के बाद उन्होंने पीएम मोदी का आशीर्वाद लिया। इसी के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
पीएम मोदी और अमित शाह पहुंचे
पीएम मोदी और अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। साथ ही योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, असम के सीएम डॉ हेमंत विश्वा आदि पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंच पर पहुंच गए हैं।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने दिया विष्णुदेव साय का नाम
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता रमन सिंह ने रविवार को रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक के दौरान विष्णुदेव साय का नाम सामने रखा.जिसके बाद नवनिर्वाचित 54 विधायकों ने इस नाम पर सहमति जताई। विष्णुदेव साय ने कुनकुरी विधानसभा सीट कुल 87604 वोट हासिल करके कांग्रेस के यूडी मिंज को हराया है।
कैसे शुरु हुआ राजनीति का सफर ?
विष्णुदेव साय का राजनीति जीवन गांव के पंच से शुरु हुआ.इसके बाद वो निर्विरोध बगिया गांव के सरपंच बने। साल 1990 में साय ने तपकरा विधानसभा (अविभाजित मध्यप्रदेश) से चुनाव लड़ा और जीते. साल 1998 तक ने तपकरा विधानसभा से विधायक रहे. इसके बाद 1999 में विष्णुदेव साय को लोकसभा की टिकट मिली। जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की.इसके बाद 2004, 2009 और 2014 यानी लगातार 4 बार सांसद बने। पीएम मोदी की सरकार जब सत्ता में आई तो 2014 में विष्णुदेव साय को इस्पात और खनन मंत्रालय की बड़ी जिम्मेदारी दी गई।
ये भी पढ़ें:
मध्यप्रदेश के सीएम बने डॉ मोहन यादव, पीएम मोदी की मौजूदगी में ली सीएम और डिप्टी सीएम ने शपथ