Diwali पर नकली मिठाई की फैक्ट्री में छापा, 3 हजार किलो मिठाई जब्त, मालिक फरार
Diwali के मौके पर उत्तर प्रदेश के कन्नौज में नकली मिठाइयों के खिलाफ पुलिस और खाद्य विभाग ने सख्त कार्रवाई की। गुरसहायगंज क्षेत्र के सराय प्रयाग टाडा गांव में स्थित एक मिठाई फैक्ट्री पर छापा मारा गया, जिसमें करीब 3000 किलो नकली मिठाई जब्त की गई। इस दौरान फैक्ट्री मालिक फरार हो गया, जबकि कई कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
नकली मिठाई बनाने की सूचना पर पुलिस का एक्शन
सूचना मिलने पर छिबरामऊ के एसडीएम उमाकांत तिवारी और गुरसहायगंज थाने की पुलिस ने खाद्य निरीक्षक के साथ संयुक्त छापा मारा। फैक्ट्री में इस्तेमाल किए जा रहे मटेरियल की जांच में नकली मिठाई बनती पाई गई। खाद्य विभाग की टीम ने सभी सामान की सैंपलिंग की और 30 क्विंटल मिठाई को सीज कर लिया।
फैक्ट्री सीज, जांच जारी
छापे में नकली मिठाई बनाने के लिए रवा, रिफाइंड और स्टार्च का भी इस्तेमाल होता पाया गया, जिसे कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने इस दौरान मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की और मालिक की तलाश शुरू कर दी है। सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए सैंपल की जांच जारी है।
और पढ़ें: टाटा कंपनी कैसे करती है काम? जानें Tata Group, Tata Sons और Tata Trust में क्या है अंतर