योगी सरकार का एक्शन! मुजफ्फरनगर के कई मंदिर-मस्जिदों से हटाए गए अवैध लाउडस्पीकर
Loudspeaker: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में योगी सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने मस्जिदों व अन्य धार्मिक स्थानों पर अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकर के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की। ये कार्रवाई नियम विरुद्ध लाउडस्पीकर बजाने के लिए की गई है। जिले भर में 503 धार्मीक जगहों पर पुलिस ने अभियान चलाकर चेकिंग की है। इस दौरान 203 धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा रहा था। जिसके तहत 56 जगहों पर मानक के विपरीत पाए जाने पर लाउडस्पीकर को मौके पर ही तरवा कर उसे जब्त कर लिया गया।मुजफ्फरनगर पुलिस ने सोमवार सुबह पांच से सात बजे तक जिले के विभिन्न सार्वजनिक धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर ध्वनि यंत्र के संबंध में विशेष अभियान चलाते हुए लाउडस्पीकर चेक किए। जिनमें बहुतसे लाउडस्पीकर ध्वनि यंत्र की आवाज मानक के अनुरूप कराई गई और धर्मगुरुओं से संवाद स्थापित करते हुए कुछ लाउडस्पीकर ध्वनि यंत्र सार्वजनिक धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए।
As per the instructions of Uttar Pradesh government, the police conducted a drive to remove all illegal loudspeakers/sound amplification devices installed at public places in the state between 05.00 am to 07.00am today pic.twitter.com/h1E89xnqlL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 27, 2023
लाउडस्पीकर के जारीए फैलाया जा रहा ध्वनि प्रदूषण
औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया की मस्जिद और मंदिर सहित कई सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस प्रशासन के निर्देश के बावजूद भी तेज लाउडस्पीकर के जारीए ध्वनि प्रदूषण फैलाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मस्जिद और मंदिरों से लाउडस्पीकर को उतरवा कर उन्हें जप्त कर लिया। पुलिस के इस कार्रवाई से धार्मिक स्थल के मौलाना और पुजारी ने हंगामा कभी किया। घटनास्थल पर हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा पर मुजफ्फरनगर उमड़ा आस्था का सैलाब,श्रदालुओं ने किया गंगा स्नान