NIA ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर कसा शिकंजा, भाई अनमोल पर ₹10 लाख का इनाम घोषित
NIA ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर सख्त कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर ₹10 लाख का इनाम घोषित किया है। अनमोल, जो कि कई अपराधों में वांछित है, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी मुख्य आरोपी है। उसे लेकर माना जाता है कि वह अमेरिका और कनाडा में बैठकर बिश्नोई गैंग को ऑपरेट कर रहा है।
अनमोल बिश्नोई पर आरोप और अपराध
अनमोल बिश्नोई, उर्फ भानु बिश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है और उसका नाम NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। उसे सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में भी आरोपी माना गया है, जिसमें उसने कथित तौर पर एक अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, उस पर करीब 18 अन्य मामले भी दर्ज हैं। बताया जाता है कि वह एक शातिर अपराधी है और अपनी लोकेशन बार-बार बदलता रहता है। इससे पहले वह राजस्थान की जोधपुर जेल में भी बंद रहा है और 2021 में जमानत पर रिहा हुआ था।
सलमान खान के घर फायरिंग में भी नाम शामिल
मूसेवाला मर्डर केस के बाद, इसी साल 14 अप्रैल को मुंबई में फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में भी अनमोल का नाम सामने आया था। सोशल मीडिया के जरिए उसने खुद इस फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए सलमान खान को धमकी दी थी। मुंबई पुलिस ने अनमोल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी कर रखा है ताकि वह विदेश न भाग सके।
फर्जी पासपोर्ट के सहारे भागने का प्रयास
अनमोल बिश्नोई के खिलाफ पिछले साल NIA ने चार्जशीट दायर की थी, परंतु वह फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भारत से भागने में कामयाब रहा। बताया जा रहा है कि वह अपनी लोकेशन बार-बार बदलने में माहिर है। पिछले साल उसे केन्या में देखा गया था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी अब तक संभव नहीं हो पाई है।
क्यों अनमोल बिश्नोई पर रखा गया है इनाम?
NIA के इनाम घोषित करने का उद्देश्य अनमोल बिश्नोई की गतिविधियों पर नजर रखना और उसे गिरफ्तार करना है। वह भारत में कई बड़े मामलों में वांछित है, जिनमें हत्या, फायरिंग, और संगठित अपराध शामिल हैं। उसके द्वारा विदेशी सरजमीं पर बैठकर अपराध को नियंत्रित करने का दावा किया जाता है, जो कानून व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi के भाई का बड़ा दावा- "सलमान खान ने मामले को दबाने के लिए दिया था ब्लैंक चेक", जानिए पूरी सच्चाई.